Last Updated:
22 साल का यह युवक बात-बात पर गुस्सा हो जाया करता है. एक दिन सुबह वह घर से निकला और पड़ोसियों को ऐसी बात बताई, जिससे पूरा मोहल्ला हैरान रह गया. जानें पूरा मामला…

22 साल के इस लड़के ने पड़ोसियों का ऐसा क्या बताया जिससे पूरा मोहल्ला सन्न रह गया. (प्रतीकात्मक- AI)
हाइलाइट्स
- युवक ने माता-पिता और बहन की हत्या की.
- बताया जा रह है कि उसने संपत्ति विवाद में सबको मार डाला.
- पूरे मोहल्ले में डर और गम का माहौल है.
जगतसिंहपुर. ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 22 साल के युवक का ग्रेजुएशन के बाद सरकारी नौकरी की तैयारी करता था. वह बहुत ही शॉर्ट टेम्पर्ड था और छोटी-छोटी बात पर गुस्सा हो जाता है. एक दिन सुबह घर से निकलते समय उसने अपने पड़ोसी को ऐसी बात बताई, जिससे पूरा मोहल्ला सन्न रह गया. उन्होंने तुरंत थाने में फोनकर इसकी खबर दी, जिससे सुनकर पुलिसवाले दौड़े-दौड़े वहां पहुंच और लड़के को गिरफ्तार कर लिया.
इस युवक का नाम सूर्यकांत सेठी है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी सूर्यकांत ने अपने पिता 65 वर्षीय प्रशांत सेठी, 62 वर्षीय मां कनकलता सेठी और बहन रोजलिन सेठी (25) की हत्या कर दी. हत्या का कारण पारिवारिक संपत्ति को लेकर विवाद बताया जा रहा है.
पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि सोमवार रात को घर में हुई कहासुनी के बाद सूर्यकांत ने सो रहे अपने माता-पिता और बहन पर लोहे की रॉड से वार किया और उनकी जान ले ली. सुबह जब वह घर से बाहर निकला, तो पास में रहने वाले एक पड़ोसी से कहा, ‘मैंने उन्हें मार दिया…’ यह सुनते ही मोहल्ले में सनसनी फैल गई. खबर मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और सूर्यकांत को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस की जांच में क्या सामने आया?
जगतसिंहपुर के पुलिस अधीक्षक भवानी शंकर उडगाटा ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि संपत्ति के बंटवारे और घर के साल पेड़ों की कटाई को लेकर परिवार में काफी समय से विवाद चल रहा था.
सूर्यकांत के बड़े भाई रमाकांत सेठी (34), जो केओंझर में रहते हैं, ने बताया कि आरोपी का व्यवहार पिछले कुछ महीनों से काफी अजीब हो गया था. वह छोटे-छोटे मुद्दों पर गुस्से में आ जाता और घरवालों से झगड़ता रहता.
सूर्यकांत ने हाल ही में अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी की थी और वह सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. उसके पिता प्रशांत सेठी कपड़े धोने की दुकान चलाते थे और परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे.
उसका एक और भाई उमाकांत सेठी (32) भुवनेश्वर में रहता है. पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि सूर्यकांत का व्यवहार अनिश्चित था. वह बिना बताए घर से निकल जाता और देर रात को लौटता.
ड्रग्स लेने की भी आशंका
बड़े भाई रमाकांत ने दावा किया कि माता-पिता को संदेह था कि वह नशे का आदी हो गया था. इसी को लेकर आए दिन घर में झगड़े होते रहते थे. पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या आरोपी मानसिक रूप से अस्थिर था या किसी नशे की लत के कारण उसने यह खौफनाक कदम उठाया.
इस त्रिपल मर्डर केस के बाद पूरे गांव में डर और गम का माहौल है. पड़ोसियों का कहना है कि सूर्यकांत आमतौर पर चुपचाप रहता था, लेकिन कभी-कभी गुस्से में हिंसक भी हो जाता था. पुलिस अधीक्षक भवानी शंकर उडगाटा ने बताया, ‘हम इस मामले की हर एंगल से जांच कर रहे हैं. आरोपी से पूछताछ जारी है और जल्द ही हत्या के पीछे की पूरी सच्चाई सामने आएगी.’
Bhubaneswar,Khordha,Odisha
March 05, 2025, 08:26 IST