नई दिल्ली. चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल की सबसे कामयाब टीम है. एमएस धोनी की टीम सीएसके ने 5 बार खिताब जीते हैं और इतनी ही बार उपविजेता भी रही है. एमएस धोनी को अक्सर मिडास टच वाला कप्तान कहा जाता रहा है. तो क्या चेन्नई सुपरकिंग्स के पास सच में जीत का कोई फॉर्मूला है. कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने ऐसे सवालों के जवाब दिए हैं.
न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग ने चेन्नई सुपरकिंग्स के सफर पर क्रिकइन्फो से विस्तार से बात की है. जब उनसे पूछा जाता है कि सीएसके फ्रेंचाइजी की सफलता का सीक्रेट फॉर्मूला क्या है… इस पर कोच फ्लेमिंग कहते हैं, ‘हां, इस तरह का कुछ तो है. चीजों को एकदम सामान्य रखना. एनालिटिक्स, हाई परफॉर्मेंस, दूसरे खेलों की कुछ चीजों को भी लागू करना… लेकिन मुझे लगता है कि इसे सिर्फ दो चीजों से समझा जा सकता है. पहला- चीजों को सामान्य रखना और दूसरा-ऐसा माहौल रखना, जिससे खिलाड़ियों को अपनापन महसूस हो.’
मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका, स्टार पेसर आईपीएल शुरू होने से पहले ही हुआ बाहर, कौन करेगा रिप्लेस?
स्टीफन फ्लेमिंग आगे कहते हैं,’ और एक बात. पूरे धैर्य के साथ, निरंतरता के साथ सही सेलेक्शन. यह कोई फॉर्मूला नहीं है कि हम ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को रीटेन करना चाहते हैं. हम अपने कोचिंग स्टाफ के साथ भी निरंतरता चाहते हैं.’
फ्लेमिंग कहते हैं कि आज जब बहुत सारे टूर्नामेंट शुरू हो गए हैं तो खिलाड़ियों को कहा जाता है कि परफॉर्म करो. लेकिन सीएसके थोड़ा अलग करती है. सीएसके थोड़ा अलग इन्वायरमेंट तैयार करती है, जो खिलाड़ियों को प्राइड महसूस कराए.
क्रिकेटप्रेमी जानते हैं कि आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. टूर्नामेंट के पहले ही मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को उतरना है. धोनी की टीम ने पिछले साल खिताब जीता था. इस बार वह अपना खिताब बचाने उतरेगी. चेन्नई अपने इस अभियान की शुरुआत 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से मुकाबले के साथ करेगी.
.
Tags: Chennai super kings, IPL 2024, Stephen Fleming
FIRST PUBLISHED : March 19, 2024, 06:07 IST