हाइलाइट्स
जोधपुर के बिलाड़ा थाना इलाके में हुई वारदात
दोनों मासूम बच्चियों की हालत बनी हुई है गंभीर
जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर जिले में एक लोमहर्षक घटना में चोरों ने क्रूरतापूर्वक एक महिला की गला रेतकर हत्या कर डाली. वहीं उसकी दो मासूम बेटियों के गले भी काट डाले. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. हत्या करने वाले चोर रात के अंधेरे में एक घर में चोरी करने के लिए घुसे थे. लेकिन उस दौरान महिला की जाग हो गई. वह चिल्लाई तो चोरों ने उसका मुंह बंद करने के लिए उसका गला रेत डाला. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. दोनों मासूम बेटियां बच जरुर गईं लेकिन उनकी हालात गंभीर बनी हुई है.
पुलिस के अनुसार दिल को दहला देने वाली यह वारदात जोधपुर जिले के बिलाड़ा थाना इलाके में शनिवार रात को हुई. बिलाड़ा इलाके के भावी के पास स्थित लंबा गांव में चोरों ने यह हैवानियत की. वहां चोर शनिवार को रात को एक घर में चोरी करने की नीयत से घुसे थे. उस समय परिवार के अन्य लोग शादी समारोह में गए हुए थे. पीछे से एक महिला और दो बच्चे ही घर में थे.
महिला और उसकी बेटियों का गला रेत डाला
चोर जब चोरी को अंजाम दे रहे थे तभी खटपट की आवाज सुनकर महिला की नींद खुल गई. वह चोरों को देखकर चिल्लाई तो उन्होंने वहीं पर चाकू से महिला का गला रेत डाला. उसके चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर वहां सो रही उसकी दो मासूम बेटियां भी जग गईं. इस पर चोरों ने बेहरमी से उनके गले भी काट डाले. इससे दोनों बच्चियां गंभीर रूप से जख्मी हो गईं. बाद में हो हल्ला ज्यादा होने पर चोर वहां से भाग छूटे.
पुलिस ने आरोपियों को लिया गिरफ्त में
बाद में किसी तरह से ग्रामीणों को पता चला तो वे मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया. बताया जा रहा है कि बिलाड़ा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया है. आरोपियों में एक मृतका का पड़ोसी बताया जा रहा है, जबकि दूसरा भावी गांव का है. पुलिस ने अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. वह पूरे मामले की जांच में जुटी है.
.
Tags: Crime News, Jodhpur News, Murder case, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 24, 2023, 13:52 IST