Saturday, December 13, 2025
Google search engine
HomeBlogजनवरी में अयोध्या तो फरवरी में इस मुस्लिम देश में हिंदू मंदिर...

जनवरी में अयोध्या तो फरवरी में इस मुस्लिम देश में हिंदू मंदिर का उद्घाटन, पीएम मोदी बनेंगे गवाह


हाइलाइट्स

BAPS हिंदू मंदिर संयुक्त अरब अमीरात में पहला पत्थर वाला हिंदू मंदिर है.
यह 700 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनाया जा रहा.

नई दिल्लीः अयोध्या में लगभग तैयार हो चुके प्रभु श्री राम के मंदिर का 22 जनवरी को लोकार्पण होगा. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपस्थित होंगे. पीएम मोदी मंदिर में होने वाली प्राण-प्रतिष्ठा की साक्षी बनेंगे. पीएम मोदी साल 2024 में अयोध्या के अलावा एक और हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे और यह मंदिर भारत में नहीं बल्कि मुस्लिम देश में तैयार हुआ है. अबू धाबी में बीएपीएस हिंदू मंदिर का पीएम मोदी फरवरी में उद्घाटन करेंगे.

बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था ने पीएम मोदी को किया आमंत्रित
अबू धाबी में लगभग तैयार हो चुके एक हिंदू मंदिर का प्रधानमंत्री मोदी उद्घाटन करेंगे. बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले साल फरवरी में संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में एक हिंदू मंदिर का उद्घाटन करने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है. स्वामीनारायण संस्था के एक प्रेस बयान के अनुसार, स्वामी ईश्वरचरणदास और स्वामी ब्रह्मविहरिदास के नेतृत्व में बीएपीएस संगठन के प्रतिनिधियों ने नई दिल्ली में प्रधान मंत्री से उनके आवास पर मुलाकात की और 14 फरवरी को उद्घाटन के लिए निमंत्रण दिया.

700 करोड़ रुपये में तैयार हो रहा है मंदिर
बयान में आगे कहा गया है कि पीएम मोदी ने अरब देश में मंदिर का उद्घाटन करने के निमंत्रण को “विनम्रतापूर्वक स्वीकार” कर लिया है. बता दें कि अबू धाबी के ठीक बाहर लगभग 108 फीट ऊंचा एक विशाल हिंदू मंदिर, BAPS हिंदू मंदिर संयुक्त अरब अमीरात में पहला पत्थर वाला हिंदू मंदिर है. यह 700 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनाया जा रहा पश्चिम एशिया का सबसे बड़ा मंदिर होगा.

1.8 मिलियन से अधिक लग गई ईंट
मंदिर के लिए 40,000 घन मीटर संगरमरमर, 1,80,000 घन मीटर स्टैंडस्टोन और 1.8 मिलियन से अधिक ईंटों की आवश्यकता होगी. अब तक 4 लाख घंटे की मेहनत की जा चुकी है और मंदिर परिसर के पूरा होने तक कई घंटे और श्रम करना बाकी है.

जनवरी में अयोध्या तो फरवरी में इस मुस्लिम देश में हिंदू मंदिर का उद्घाटन, पीएम मोदी बनेंगे गवाह

पीएम मोदी शनिवार को अयोध्या का दौरा करेंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को अयोध्या का दौरा करेंगे और इस दौरान वहां के पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे, दो नई अमृत भारत व छह नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे और नवनिर्मित अयोध्या हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बृहस्पतिवार को एक बयान में यह जानकारी दी. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हवाई अड्डे का नाम महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, अयोध्याधाम रखा जाएगा. महर्षि वाल्मीकि ने रामायण की रचना की थी. उनके बहुत सारे अनुयायी हैं जिनमें विशेष रूप से दलित समुदाय के हैं.

Tags: Abu Dhabi, Narendra modi, PM Modi



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments