Saturday, February 22, 2025
Google search engine
Homeजुर्मजबलपुर में फिल्मी स्टाइल में जेल ब्रेक... गार्ड पर किया हमला, फिर...

जबलपुर में फिल्मी स्टाइल में जेल ब्रेक… गार्ड पर किया हमला, फिर बाइक की चोरी; नाबालिगों का खौफनाक प्लान!


Agency:News18 Madhya Pradesh

Last Updated:

Jabalpur jail News: जबलपुर के गोकलपुर बाल सुधार गृह से आठ नाबालिग आरोपियों ने गार्ड को बंधक बनाकर फरार होने की योजना बनाई. गार्ड की पिटाई कर मोबाइल छीना, पिता को कॉल किया और 15 फीट ऊंची दीवार कूदकर भाग गए. फरार…और पढ़ें

X

जेल

जेल से भगाने के बाद बाइक चोरी करते नाबालिग आरोपी.

हाइलाइट्स

  • जबलपुर बाल सुधार गृह से 8 नाबालिग भागे.
  • गार्ड को कमरे में बंद कर दीवार कूदे.
  • भागने के बाद बाइक चोरी की.

जबलपुर. रियल लाइफ और रील लाइफ में अपने अंतर देखा होगा…. लेकिन संस्कारधानी के जबलपुर में कुछ ऐसा हुआ जिसे देख और सुनकर आपको लगेगा यह सब सीन किसी फिल्म में ही हो सकते हैं. लेकिन ऐसा रियल लाइफ में भी हुआ.

दरअसल कुछ महीने पहले ही जबलपुर की गोकलपुर बाल सुधार गृह मतलब बच्चों की जेल… जहां आठ नाबालिग आरोपी आए हुए थे… कोई आर्म्स एक्ट में तो कोई मारपीट जैसे मामले में बाल सुधार गृह पहुंचा था मतलब बच्चों की जेल…. लेकिन जब बच्चे उसी जेल में रहकर अपने आप को असहज महसूस करने लगे. तब एक दो नहीं आठ नाबालिकों ने मिलकर प्लान बनाया…. यह प्लान था भगाने का.

गार्ड को बनाया टारगेट, फिर भागे
प्लेन बनाने के दौरान उन्होंने भी नहीं सोचा था, बिल्कुल जैसा सोच रहे हैं. वैसा ही होगा लेकिन हुआ भी कुछ ऐसा ही. इस प्लान में जबलपुर के साथ नाबालिग और एक आरोपी मंडला का शामिल था. दरअसल बीती रात जबलपुर के बाल सुधार गृह में आठ नाबालिकों ने भागने का प्लान बनाया. बाल सुधार गृह में गार्ड्स की ड्यूटी में दो गार्ड तैनात थे. जहां पहले प्लेन के मुताबिक आरोपियों ने एक गार्ड को कमरे में बंद कर दिया तो वहीं दूसरे गार्ड से बाहर भागने के लिए ताले की चाबी मांगने लगे. लेकिन जब गार्ड ने चाबी नहीं दी, तब गार्ड की जमकर सभी ने मिलकर पिटाई कर दी और ताले से ही जमकर गार्ड को पीटा.

गार्ड का मोबाइल छीन, लगाया पापा को कॉल
हैरान करने वाली बात यह थी गार्ड का मोबाइल भी छीना और एक नाबालिक आरोपी ने तत्काल देर रात अपने पिता को कॉल भी लगाया और भागने की बात बताई. जब पिता ने फटकार लगाई. तब डर के कारण नाबालिग ने फोन रख दिया…. फिर क्या था. बाल सुधार गृह की करीब 15 फीट ऊंची दीवार कूद कर सभी नाबालिग आरोपी मौके से फरार हो गए. जब सुबह हुई, तब गार्ड ने आप बीती जेल प्रबंधन को बताई. जिसके बाद आनन-फानन ही रांझी थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई हैं.

प्रबंधन की जमकर लापरवाही आई सामने
जब लोकल 18 की टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंची. तब कोई भी आला अधिकारी बात करने  तैयार नहीं था. अंदर से ताला लगा हुआ था. हालांकि गेट के अंदर से थोड़ी देर बाद एक सिलाई टीचर बाहर निकले. जिन्होंने बताया प्रतिदिन 7 से 8 नाबालिग आरोपियों को सिलाई मशीन सिखाने का काम करते हैं. उन्होंने बताया मुझे कुछ भी जानकारी नहीं है…. लेकिन आठ नाबालिग भागे हैं. इसकी चर्चा अंदर चल रही थी. जिन्होंने गार्ड को की जमकर धुनाई की और मौके से फरार हो गए. फिलहाल मुझे घर जाने को कह दिया गया हैं.

भागने के बाद आठों ने मिलकर की बाइक चोरी 
पिक्चर अभी यहां खत्म नहीं हुई थी… थाना प्रभारी रांझी मानस द्विवेदी ने बताया भगाने के बाद 8 आरोपियों ने जेल परिसर से करीब 3 किलोमीटर दूर स्थित व्हीकल मोड में जाकर बाइक की बकायदा चोरी भी की.  जब नाबालिग बाइक की चोरी कर रहे थे. तभी पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. लिहाजा चोरी की भी FIR दर्ज कर आठों नाबालिग आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है.

homecrime

फिल्मी स्टाइल में जेल ब्रेक; गार्ड पर हमला, फिर चोरी! नाबालिगों का खौफनाक…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments