Sunday, February 23, 2025
Google search engine
Homeदेशजयपुर पर्यटकों की पहली पसंद बना, रास आ रहा आमेर फोर्ट, 17.5...

जयपुर पर्यटकों की पहली पसंद बना, रास आ रहा आमेर फोर्ट, 17.5 लाख सैलानी पहुंचे


हाइलाइट्स

जयपुर में पर्यटकों का जमावड़ा
रिकॉर्ड तोड़ पर्यटक पहुंच रहे जयपुर
जयपुर में होटल इंडस्ट्री की हो रही बल्ले-बल्ले

 महिमा जैन.

जयपुर. पिंकसिटी जयपुर देसी विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद बनता जा रहा है. इस साल यहां बंपर संख्या में पर्यटक जयपुर पहुंचे हैं. पर्यटन सीजन में हर साल लाखों देशी विदेशी सैलानी राजस्थान घूमने के लिए आते हैं. राजधानी जयपुर में कई विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हैं जो पर्यटकों की पहली पसंद है. इसी वजह से जयपुर उन्हें खासा रास आ रहा है. बीते 11 महीने में 17 लाख 41 हजार से ज्यादा पर्यटकों ने आमेर किला विजिट किया है. दिसंबर का आंकड़ा अभी सामने आया नहीं है.

जयपुर में हवा महल, जंतर मंतर, अल्बर्ट हॉल, आमेर फोर्ट, नाहरगढ़ फोर्ट और सिटी पैलेस सहित कई पर्यटन स्थल हैं जो पर्यटकों की सबसे पसंदीदा जगह बने हुए हैं. हर साल अक्टूबर से पर्यटन का पीक सीजन शुरू होता है जो दो महीने तक जारी रहता है. इस बार पीक सीजन तक कुल 1 करोड़ सैलानी अभी तक राजस्थान पहुंचे हैं. इनमें करीब 50 लाख से ज्यादा ने जयपुर विजिट किया है.

11 लाख 32 हजार से ज्यादा सैलानी जंतर मंतर पहुंचे
जयपुर में यूं तो कई दर्शनीय स्थल हैं लेकिन टूरिस्ट विजिट के आंकड़ों के मुताबिक जयपुर का आमेर किला पर्यटकों की पहली पसंद है. जनवरी से लेकर नवंबर 2023 तक यानी 11 महीनों में यहां 17 लाख 41 हजार से ज्यादा पर्यटकों ने आमेर किला विजिट किया है. दूसरे स्थान पर जंतर मंतर है. वहां 11 लाख 32 हजार से ज्यादा सैलानियों ने विजिट किया. नाहरगढ़ घूमने के लिए 9 लाख 52 हजार 179 पर्यटक आए जबकि अल्बर्ट हॉल की खूबसूरती को 8 लाख 44 हजार 386 सैलानियों ने निहारा.

जानिए कब कितने पर्यटक आए जयपुर
जनवरी – 661974, फरवरी – 549487, मार्च – 570344, अप्रैल – 533404, मई – 442487, जून – 497642, जुलाई – 517350, अगस्त – 551167,
सितंबर – 476737, अक्टूबर – 637715 और नवंबर में यह संख्या 644637 रही है. दिसंबर के आंकड़े अभी आए नहीं है, जबकि यहां पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है.

होटल इंडस्ट्री की मौज
होटल फैडरेशन ऑफ राजस्थान के महासचिव शैलेष प्रधान और गाइड महेश शर्मा कहना है कि पर्यटकों के आने से होटल इंडस्ट्री को काफी फायदा हुआ है. वर्ष 2023 होटल इंडस्ट्री के लिए अच्छा रहा. खुशी की बात यह है राजस्थान अब हाई प्रोफाइल मैरिज के लिए भी पसंद किया जाने लगा है. शादी से पहले प्री वेडिंग शूट के लिए भी लोग जयपुर आने लगे हैं.

राजस्थान में हर तरीके का टूरिज्म है
ऑल राजस्थान टूरिस्ट कार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सिंह महरोली का दावा है कि इस सीजन में गोवा से ज्यादा पर्यटक राजस्थान आ रहे हैं. राजस्थान में हर तरीके का टूरिज्म है. यहां पर हेरिटेज से लेकर जंगल सफारी, सन टूरिज्म और एडवेंचर टूरिज्म सब मिलता है. इसलिए पर्यटक राजस्थान और खासकर जयपुर का रूख कर रहा है.

Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Rajasthan Tourism Department, Tourist Destinations



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments