Saturday, November 16, 2024
Google search engine
Homeएजुकेशनजर्मनी से इंजीनियरिंग करने का है प्लान, पहले जानें वहां के टॉप...

जर्मनी से इंजीनियरिंग करने का है प्लान, पहले जानें वहां के टॉप 5 इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूशन, करियर न्यूज़


इंजीनियरिंग करने के लिए बेस्ट इंस्टीट्यूट चुनना बहुत जरूरी है। इंडियन स्टूडेंट्स पढ़ने के लिए ज्यादातर अमेरीका, यूके और कनाडा जाते हैं। लेकिन यूरोप में बहुत सारे देश ऐसे है जो इंडियन स्टूडेंट्स की पसंद बने हुए हैं। उन्हीं में से एक देश है जर्मनी। जर्मनी में बहुत सारे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूशन हैं। जहां स्टूडेंट्स को अच्छी फैसिलिटी, फैकल्टी और क्वालिटी एजुकेशन मिलेगी। QS विश्व यूनिवर्सिटी रैंकिंग के अनुसार जर्मनी के टॉप 5 इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूशन ये हैं-

1. टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ म्यूनिख- इस यूनिवर्सिटी की स्थापना 1868 में हुई थी। यह यूनिवर्सिटी जर्मनी के म्यूनिख में स्थित है। टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ म्यूनिख सब्जेक्ट 2024 द्वारा QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में इसे 19वीं रैंक दी गई है। 84.4 ओवरऑल स्कोर के साथ, ये यूनिवर्सिटी जर्मनी में टॉप इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूशन की लिस्ट में सबसे ऊपर है।

2. टेक्निकल यूनिवर्सिटी बर्लिन (TU Berlin) – QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में इसे 45वीं रैंक और 79.9 ओवरऑल स्कोर दिया गया है। यह जर्मनी के बर्लिन में स्थित है। यह इंस्टीट्यूशन इंजीनियरिंग में अंडरग्रेजुएट से लेकर डॉक्टरेट तक कि पढ़ाई कराता है।

3. कार्ल्सरुहे इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (केआईटी)- QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में इसे 48वीं रैंक और 79 ओवरऑल स्कोर दिया गया है। इसकी स्थापना 1825 में हुई थी। यहां केमिकल एंड प्रोसेस इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग और अन्य कोर्स उपलब्ध हैं।

4. RWTH आचेन यूनिवर्सिटी- यह जर्मनी की चौथी बेस्ट इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी है। इसकी स्थापना 1870 में हुई थी। QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में इसे 54वीं रैंक दी गई है। 78.3 ओवरऑल स्कोर मिला है।

5. ड्रेसडेन टेक्निकल यूनिवर्सिटी- यह यूनिवर्सिटी जर्मनी के ड्रेसडेन में स्थित है। यह वर्ल्ड फेमस टेक्निकल यूनिवर्सिटी है। QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में इसे 99वीं रैंक दी गई है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments