Last Updated:
Uttar Pradesh News: मुजफ्फरनगर में नाम बदलकर महिला को प्रेमजाल में फंसाने वाले युवक ने महिला पर बच्चों सहित धर्म परिवर्तन करने का भी दबाव बनाया था. नौ माह तक दुष्कर्म किया. मंगलवार को आरोपी ने मारपीट कर बच्चे क…और पढ़ें

एआई जनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर)
हाइलाइट्स
- मुजफ्फरनगर में युवक ने नाम बदलकर महिला को प्रेम जाल में फंसाया.
- रमजान के दौरान रोजा रखने का दबाव डालने पर मारपीट की.
- पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के एक मुस्लिम युवक ने इंस्टाग्राम पर नाम बदलकर हापुड़ की एक महिला को अपने प्रेम जाल में फंसा कर साजिशन धर्म परिवर्तन करना चाह. घटना का खुलासा उस समय हुआ जब आरोपी युवक ने रमजान के दौरान पीड़ित महिला पर रोजा रखने का दबाव बनाया. इसका विरोध करने पर बताया जा रहा है कि आरोपी ने पीड़ित महिला के साथ जमकर मारपीट की. इसके बाद पीड़ित महिला ने अपने परिजनों से संपर्क किया. फिर कैसे भी करके महिला आरोपी के चुंगुल से निकलकर शिवसेना कार्यकर्ताओं के साथ दो दिन पूर्व मुजफ्फरनगर जनपद की नई मंडी कोतवाली में पहुंची, जहां उसने अपनी दर्दनाक कहानी बताई. पुलिस ने तुरंत शिकायत पर कार्रवाई की और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
9 महीने पहले हुई दोस्ती
दरसअल, आरोप है कि जो 9 महीने पहले मुजफ्फरनगर जनपद के माजिद ने अपना नाम बदलकर सोशल मीडिया पर आईडी बनाई. अंश चौधरी के नाम से इंस्टाग्राम पर हापुड़ की एक महिला से दोस्ती की थी. जिसके बाद यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. इसके चलते आरोपी युवक माजिद पीड़ित महिला को उसकी 9 साल की बेटी के साथ हापुड़ से मुजफ्फरनगर ले आया था.
रोजा रखने से मना किया तो मारपीट की
पीड़ित महिला का आरोप है कि रमजान के दौरान आरोपी युवक माजिद ने उससे कहा कि सुबह जल्दी उठकर तुम्हें रोजा रखना है, जिसका पीड़िता द्वारा विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट भी की. इतना ही नहीं माजिद उसकी बेटी के साथ भी गलत काम करने की कोशिश किया करता था. महिला ने यह भी बताया कि आरोपी मस्जिद ने उससे कई लाख रुपये लिए हुए हैं.
सुहागरात मना रहे थे दूल्हा-दुल्हन, अचानक सुबह कमरे में पहुंची ‘लड़के की मां’, नजारा देख भागी बाहर
रोते-रोते थाने पहुंची
11 मार्च को पीड़ित महिला शिवसेना कार्यकर्ताओं के साथ जनपद की नई मंडी कोतवाली में पहुंची थी, जहां उसने रोते हुए आप बीती बताई थी. इसके बाद महिला ने आरोपी के विरुद्ध लिखित शिकायती पत्र पुलिस को देते हुए इस मामले में कार्रवाई की मांग की थी. इस पर पुलिस ने शिकायत पर तुरंत आरोपी के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार का जेल भेज दिया है.
पीड़िता ने सुनाई आपबीती
पीड़ित महिला ने बताया, एक लड़के से इंस्टाग्राम पर बातचीत शुरू हुई. वह मुझसे हिंदू बनकर बात करता था. फिर वह मुझे लेकर मुजफ्फनगर आ गया. वह मेरे साथ में पूजा पाठ भी करता था. सब कुछ करता था, लेकिन रोजे के दौरान उसने मुझसे कहा कि सुबह को उठाना है रोजा रखना है. इसी बात को लेकर उसने मेरे साथ काफी मारपीट की. चिकन बनाने के लिए भी कहा और बच्चों के साथ में बोला कि तुझे यह काम करना है जिससे मुसलमान बनते हैं. मैंने कहा ऐसा क्यों बोल रहे हो. फिर मुझे इसकी आईडी मिली मैंने बोला यह आईडी किसकी है माजिद नाम की. पैन कार्ड पर मजीद है. सभी आईडी पर माजिद नाम है. केवल एक ही आईडी है, जिससे तुम मुझे मिले केवल वह आईडी हिंदू के नाम की है. ऐसा क्यों है.
इस पर माजिद ने कहा, जब तुझे सब पता ही चल गया तो सुन मैं एक मुस्लिम लड़का हूं. मैं तो तुझे लेकर आया हूं और हमारे यहां पर यह चीज अच्छी मानी जाती है हज की तरह तू मेरे साथ रहे. अब मुस्लिम बनेगी. बुर्का पहन, रोजे रख, ईद मना. महिला ने कहा कि माजिद मुझे बहुत प्रताड़ित करता था. इसने मेरे साथ गलत तरीके के वीडियो बना लिए और मुझे जान से मारने की धमकी भी दी. मेरी बेटी के साथ गलत हरकत करने की कोशिश की. इसने मेरे को इतना मारा कि मेरी हड्डी टूटते टूटते बची और इसने मेरा पूरा बैंक अकाउंट खाली कर दिया. मेरे दो-तीन मकान थे. इसने सारे बिकवा दिए.
माजिद ने दी ये धमकी
पीड़िता ने कहा कि जब मुझे इसकी हकीकत पता चली कि यह मुस्लिम लड़का है. मैं किसी तरीके से अपनी जान बचाकर निकली क्योंकि यह मेरी बेटी और मेरे बच्चे को जान से मार देता. बोलता था कि रहना है तो मुस्लमान बनकर रह वरना तो तू जानती है मैंने गाजियाबाद में मर्डर करा था, एक प्रॉपर्टी डीलर की रोबरी करके एक लड़की को बलात्कार करके मारा था. अपने गिरोह के साथ में पेचकस डाल दिया था उसकी आंख में. 1 मई 2024 को मैंने एक मर्डर करा था मंसूरपुर में.
महिला ने आगे कहा कि मुजफ्फरनगर में इसने मुझे इन सब बातों से बहुत डरा दिया. फिर मैं चुपचाप सहती रही. फिर मैंने अपने जीजा जी को फोन किया और सब बताया. उसने 10 मार्च को 500000 मेरे अकाउंट से निकलवाए. मेरे बच्चों की कनपटी पर चाकू रख दिया और कहा कि मैं तेरे बच्चे की गर्दन धड़ से अलग कर दूंगा. इस मामले को लेकर सीओ खतौली रामाशीष यादव ने बताया कि आरोपी व्यक्ति की गिरफ्तारी की जा चुकी है.
Muzaffarnagar,Uttar Pradesh
March 13, 2025, 15:54 IST