Haryana Election Result: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान हो रहा है। शुरुआती समय में पिछड़ने के बाद बीजेपी ने वापसी करते हुए रुझानों में बहुमत का आंकड़ा हासिल कर लिया है। दोपहर 12 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, बीजेपी 49 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस को 35 सीटों पर बढ़त हासिल है। इस बीच, कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि हरियाणा में रुझानों को धीमे-धीमे अपडेट किया जा रहा है।
कांग्रेस महासचिव और सांसद जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”लोकसभा नतीजों की तरह हरियाणा में भी चुनावी रुझानों को जानबूझकर चुनाव आयोग की वेबसाइट पर धीमे धीमे शेयर किया जा रहा है। क्या भाजपा प्रशासन पर दबाव बनाने की चेष्टा कर रही है।” हरियाणा में दोपहर 12 बजे तक लगभग सभी सीटों पर 7-8 राउंड की गिनती हो गई है, जिसके रुझानों में बीजेपी बहुमत के पार हो गई है। मंगलवार सुबह गिनती शुरू होने के बाद तकरीबन दो घंटे तक कांग्रेस हरियाणा में बंपर जीत की ओर बढ़ रही थी। कई जगह रुझानों में सीटों का आंकड़ा 65 सीटों के पार पहुंच गया, लेकिन दस बजे के बाद आंकड़ों में बड़ा बदलाव आया और बीजेपी ने जबरदस्त वापसी की।