रूस और यूक्रेन के बीच ढाई सालों से चली आ रही जंग ने सप्ताहभर से रोचक मोड़ ले लिया है। कुछ दिनों से यूक्रेनी लड़ाकों की रूसी शहर में घुसपैठ की खबरें आईं थी। यूक्रेन ने भी काफी हंगामे के बाद कबूला कि उसने रूसी शहर कुर्स्क पर हमला बोला है। फिर यूक्रेन की तरफ से बयान आया कि उसकी सेना 1000 किलोमीटर अंदर तक जा पहुंची है। अब गुरुवार को वलोडोमिर जेलेंस्की ने बड़ा दावा किया कि उनकी सेना ने रूसी शहर पर कब्जा कर लिया है। यूक्रेन के इस दावे से पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बृहस्पतिवार को कहा कि यूक्रेनी सैनिकों ने रूसी क्षेत्र में घुसपैठ करते हुए कुर्स्क क्षेत्र में रूस के सुदजा शहर पर पूर्ण नियंत्रण कर लिया है। यह शहर, यूक्रेन द्वारा अब तक कब्जा किए गए सबसे बड़े शहर में से एक है, जहां युद्ध से पहले जनसंख्या लगभग 5000 थी।
यूक्रेन ने रूसी धरती पर खोला अपना दफ्तर
जेलेंस्की ने कहा कि सुदजा में यूक्रेनी सैन्य कमांडर का कार्यालय स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने कार्यालय के कामकाज के बारे में विस्तार से नहीं बताया। इन दावों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी है।
गौरतलब है कि एक दिन पहले यूक्रेनी जनरल स्टाफ ने बयान दिया था, रूस के वोरोनिश, कुर्स्क और निज़नी नोवगोरोड क्षेत्रों में उन्होंने सबसे बड़ा ड्रोन अटैक किया है। हमले का उद्देश्य ईंधन गोदाम को निशाना बनाना था। तब यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने टेलीग्राम पर लिखा था, ”हम कुर्स्क में आगे बढ़ना जारी रख रहे हैं। हम रूसी धरती पर लगातार जीत हासिल कर रहे हैं।”


