शिवहर. बिहार में एक दूसरे के प्यार में पागल जीजा-साली ने खौफनाक फैसला ले लिया. इस फैसले का जो परिणाम हुआ, उसे सुन और देखकर हर कोई हैरान रह गया. मामला शिवहर जिला से जुड़ा है. जिले के श्यामपुर भटहा थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर में एक लीची के बागान में जीजा-साली ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामले की जानकारी लोगों को तब हुई जब सुबह हुई जिसके बाद पुलिस भी पहुंची.
पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय के निर्देश पर एसडीपीओ और थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची. बताया जा रहा है कि सुबह सबेरे जब लोग खेत में गए तब लोगो ने पेड़ से लटका हुआ दोनों के शव को देखा, जिसके बाद यह खबर जंगल के आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई और घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि राकेश पटेल जिसके पिता का नाम उमाशंकर पटेल है वह मोतिहारी के ताजपुर का रहने वाला था जबकि मृतका का नाम रानी है.
रानी जिसके पिता का नाम रविंद्र राय था वो शिवहर के जहांगीरपुर की निवासी थी. दोनों का शव लीची के पेड़ पर लटका हुआ पाया गया है. एसपी ने बताया है कि एसडीपीओ अनिल कुमार और थानाध्यक्ष से जांच कराई गई. प्रथम जांच में यह पाया गया है की मृतक जीजा-साली थे और दोनों ने प्रेम प्रसंग की वजह से आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है. मामले की जांच की जा रही है. शव को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए शिवहर सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
दूसरी ओर इस प्रेम-प्रसंग की चर्चा चारों तरफ खूब हो रही है. बताया जा रहा है जीजा राकेश पटेल अपने ससुराल आया था और अपनी साली के साथ जीने मरने की कसम दोनों ने साथ खाते हुए खुद को मौत के हवाले कर दिया. घटना के बाद से दोनों परिवार और इलाके के लोग स्तब्ध हैं.
.
Tags: Bihar News, Love affair, Suicide Case
FIRST PUBLISHED : March 19, 2024, 14:13 IST