Last Updated:
Uttar Pradesh News: ग्रेटर नोएडा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपनी ही बेटी की हत्या कर दी वो भी बेटे के साथ मिलकर.

ग्रेटर नोएडा में खौफनाक घटना.
ग्रेटर नोएडा: आजकल जमाना काफी बदल गया है. लोग प्यार में न जाति देखते हैं और न ही कोई धर्म. अगर प्रेम हैं तो शादी कर लेते हैं. मगर, समाज में अब भी कुछ ऐसे लोग हैं, जो जाति-धर्म, ऊंच-नीच और झूठी शान से ऊपर नहीं उठ पाए हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है. यहां एक लड़की को एक टैक्सी ड्राइवर से प्यार हो जाता है. वह न तो उसकी जाति देखती है और न ही उसका काम. प्यार में पड़ी लड़की अपने प्रेमी से शादी कर लेती है. मगर, यह बात उसके परिवार को पसंद नहीं आई और उसके साथ ऐसा खौफनाक कांड कर दिया कि सुनकर सबके होश उड़ गए.
यह है मामला
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में रहने वाली एक युवती ने एक टैक्सी ड्राइवर से शादी कर ली. यह बात युवती के घर वालों को रास नहीं आई. भाई और पिता ने नई नवेली दुल्हन की हत्या कर डाली. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि 23 वर्षीय युवती ने अपने दोस्त के साथ आर्य समाज मंदिर में विवाह किया था और इसके बाद वे गाजियाबाद स्थित रजिस्ट्रार कार्यालय में इसका पंजीकरण कराने जा रहे थे. इससे पहले ही आरोपी पिता व भाई ने युवती की जान ले ली.
दोस्ती, प्यार, तकरार और… 4 साल से थे साथ, 1 दिन प्रेमी ने कर दी ये डिमांड, पहले शर्माई, फिर…
3 घंटे बाद 2 गिरफ्तार
सेंट्रल नोएडा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया, बिसरख पुलिस थाने की एक टीम ने गुरुवार को 23 वर्षीय नेहा की हत्या के तीन घंटे बाद इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. उनकी पहचान नेहा के पिता भानु और भाई हिमांशु के रूप में हुई है.
पिता और भाई की करतूत
उन्होंने आगे बताया, नेहा ने 11 मार्च को गाजियाबाद के आर्य समाज मंदिर में अपने प्रेमी सूरज से शादी की थी. लेकिन इस शादी से नेहा के पिता और भाई खुश नहीं थे, जिसके बाद उन्होंने उसकी हत्या कर शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया. बाद में पुलिस ने पिता और भाई दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
छह साल से था रिलेशन
बिसरख पुलिस थाने के प्रभारी मनोज सिंह ने बताया, वे नेहा की शादी से नाराज थे, क्योंकि लड़का सूरज दूसरी जाति का था. साथ ही वह टैक्सी चलाने का काम करता है. वे दोनों पिछले 6 सालों से एक-दूसरे से प्यार करते थे. 10वीं कक्षा से एक-दूसरे को जानते थे.
Greater Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
March 15, 2025, 10:27 IST