Tuesday, March 11, 2025
Google search engine
Homeजुर्मट्रॉली बैग के साथ ऑटो से उतरीं दो महिलाएं, तभी पहुंची पुलिस,...

ट्रॉली बैग के साथ ऑटो से उतरीं दो महिलाएं, तभी पहुंची पुलिस, चेन खोलते ही मचा बवाल, जवानों की फटी रह गईं आंखें – two women with 2 trolley bag delhi police search recovered weird thing arrest quickly big news


Last Updated:

Delhi News: देश की राजधानी होने के नाते दिल्‍ली में सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम रहते हैं, इसके बावजूद अक्‍सर चौंकाने वाले मामले सामने आते हैं. एक बार फिर से ऐसी ही घटना सामने आई है.

ट्रॉली बैग के साथ ऑटो से उतरीं दो महिलाएं, तभी पहुंची पुलिस, फिर मचा बवाल

दिल्‍ली में दो महिलाओं के पास से 10 किलो गांजा बरामद किया गया है. (सांकेतिक तस्‍वीर)

नई दिल्‍ली. राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में सिक्‍योरिटी के जबरस्‍त इंतजाम रहते हैं. इसके बावजूद आपराधिक मानसिकता के लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं. दिल्‍ली पुलिस के सतर्क जवानों ने ड्रग तस्‍करी के बड़े खेल को उजागर किया है. दो महिलाओं को 10 किलो से भी ज्‍यादा के गांजे के साथ पकड़ा गया है. बता दें कि ड्रग स्‍मगलिंग के नेक्‍सस को तोड़ने के लिए दिल्‍ली पुलिस लगातार काम कर रही है. उसी सिलसिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. ड्रग तस्‍करी के इस मामले के तार बिहार से जुड़े हैं.

दरअसल, दिल्‍ली पुलिस को खूफिया सूत्रों से बिहार से दिल्‍ली ड्रग की खेप लाने की जानकारी मिली थी. इस पूरे नेक्‍सस में महिला तस्‍करों के शामिल होने की वजह से पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही थी. यह मामला दिल्‍ली के शाहदरा इलाके से जुड़ा है. पुलिस ने मंगलवार 4 मार्च 2025 को बताया कि दोनों आरोपी महिलाएं कथित तौर पर बिहार से दिल्‍ली गांजे की खेप ला रही थीं. इससे पहले कि गांजे को ठिकाने लगाया जाता, दिल्‍ली पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया. गांजे को भी जब्‍त कर लिया गया है. फिलहाल इस बात का पता लगाया जा रहा है कि वे गांजे की खेप को कहां ले जाने वाली थीं.

दो ट्रॉली बैग में 10 किलो गांजा
जानकारी के अनुसार, ड्रग स्‍मगलिंग की आरोपी महिलाओं की पहचान पूजा (32) और संजू देवी (50) के तौर पर की गई है. ये दोनों पूर्वी दिल्‍ली जिला के गीता कॉलोनी की रहने वाली बताई गई हैं. इन दोनों के पास से कुल मिलाकर 10.4 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी महिलाओं ने बिहार से गांजे की खेप लाई थी. महिला गांजा तस्‍करों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब विशेष सतर्कता बरत रही है.

सुबह 4:30 से चौकन्‍नी थी पुलिस
दिल्‍ली पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि गुप्‍त सूचना मिलने के बाद गीता कॉलोनी में पुलिस टीम को तैनात कर दिया गया था. अधिकारी ने कहा, ‘सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम गीता कॉलोनी के पास तैनात की गई. सुबह 4:30 बजे दो महिलाएं ऑटो-रिक्शा में सामान लेकर आईं. उन्हें रोककर तलाशी ली गई, जिसमें गांजा बरामद हुआ.’ अधिकारी ने बताया कि पूजा के ट्रॉली बैग से 6 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, जबकि शेष 4 किलो गांजा संजू देवी के बैग से बरामद किया गया.’

homedelhi-ncr

ट्रॉली बैग के साथ ऑटो से उतरीं दो महिलाएं, तभी पहुंची पुलिस, फिर मचा बवाल



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments