Wednesday, March 12, 2025
Google search engine
Homeजुर्मडेढ़ साल से चल रहा था नैन मटक्का, 1 दिन किया फोन,...

डेढ़ साल से चल रहा था नैन मटक्का, 1 दिन किया फोन, कहा- आजा, जब पहुंची तो कर दिया ऐसा कांड, अफसरों के छूटे पसीने


Last Updated:

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक प्रेमिका को अपने प्रेमी से मिलना भारी पड़ गया.

डेढ़ साल से चल रहा था नैन मटक्का, 1 दिन किया फोन, कहा- आजा, जब पहुंची तो कर...

अमरोहा में प्रेमिका की हत्या.

हाइलाइट्स

  • अंकुश ने प्रेमिका रोश को गोली मारी.
  • हत्या के बाद अंकुश ने पुलिस चौकी में सरेंडर किया.
  • पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.

अमरोहा: उत्तर प्रदेश से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक शख्स ने अपनी प्रेमिका को फोन करके मिलने के लिए बुलाया. जब प्रेमिका मिलने पहुंची तो किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि सिरफिर प्रेमी ने एक कांड कर दिया. इतना ही नहीं खुद ही थाने भी पहुंच भी गया. इससे पुलिस स्टेशन में अफरा-तफरी मच गई.

यहां का है मामला
घटना गजरौला थाना क्षेत्र में औद्योगिक चौकी में स्थित गेस्ट हाउस की है. हापुड़ के रहने वाले अंकुश ने अपनी 35 वर्षीय प्रेमिका रोश खुराना को एक दिन पहले यानी सोमवार को फोन करके विनायक गेस्ट हाउस बुलाया. अंकुश को शक था कि रोश किसी और लड़के से बातचीत करती है. रोश उत्तराखंड के हरिद्वार के कनखल क्षेत्र की रहने वाली थी.

Gangster Aman Sahu: लॉरेंस पर टूटी आफत, मारा गया जिगरी यार, कनाडा-मलेशिया तक कनेक्शन, कौन था अमन साहू?

दोनों घूमे फिर…
सोमवार को दोपहर करीब 2 बजे रोश गेस्ट हाउस पहुंची. रोश और अंकुश दोनों ने साथ में खाना खाया और फिर घूमने निकल गए. देर शाम दोनों गेस्ट हाउस पहुंचे. दोनों आपस में बात कर रहे थे. तभी अंकुश ने रोश से किसी और लड़के से बात करने वाली बात पूछी, जिसे रोश ने नकार दिया. इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ फिर दोनों ने कहा कि कल बात करेंगे. अगले दिन सुबह 7 बजे दोनों फिर से बात करने लगे, इसके बाद फिर से झगड़ा शुरू हो गया.

सिर पर मारी गोली
गुस्से में अंकुश ने रोश के सिर में गोली मार दी. मौके पर ही रोश की मौत हो गई. हत्या करने के बाद आरोपी अंकुश गेस्ट हाउस से 100 मीटर दूर स्थित औद्योगिक पुलिस चौकी पहुंचकर सरेंडर कर दिया. आरोपी ने चौकी में जुर्म कुबूल करते हुए कहा- मैंने अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी है. उसकी लाश मेरे गेस्ट हाउस में कमरे में पड़ी है.

थाने में अफरा तफरी
हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस थाने में अफरा-तफरी मच गई. तुरंत पुलिस की एक टीम घटना स्थल पर पहुंची. गेस्ट हाउस के एक कमरे में रोश का खून से लथपथ शव पड़ा था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि दोनों के बीच करीब डेढ़ साल से प्रेम संबंध था.

homeuttar-pradesh

डेढ़ साल से चल रहा था नैन मटक्का, 1 दिन किया फोन, कहा- आजा, जब पहुंची तो कर…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments