Monday, March 10, 2025
Google search engine
Homeजुर्मतेज रफ्तार से जा रही थी कार, पुलिस ने रुकने का किया...

तेज रफ्तार से जा रही थी कार, पुलिस ने रुकने का किया इशारा तो एक्‍सलेटर पर रखा पांव, फिर जो हुआ सबके उड़ गए होश – punjab police arrest wanted criminal recover pakistan smuggled weapon latest crime news


Last Updated:

Punjab Police News: पंजाब पुलिस ने एक हाई-प्रोफाइल वॉन्‍टेड क्रिमिनल को अरेस्‍ट किया है. उसके पास से मॉडर्न वेपन बरामद किए गए हैं. एक अन्‍य मामले में ड्रग स्‍मगलर के मकान पर बुलडोजर चलाया गया.

तेज रफ्तार से जा रही थी कार, फिर जो हुआ पुलिस के भी उड़ गए होश

पंजाब पुलिस ने हाई-प्रोफाइल क्रिमिनल को गिरफ्तार किया है. (फाइल फोटो/PTI)

चंडीगढ़. पंजाब पुलिस ने रविवार को कहा कि उसने एक गैंगस्टर को गिरफ्तार करके उसके पास से तीन अल्‍ट्रा मॉडर्न हथियार बरामद किए हैं. इसे पाकिस्तान से लाया गया था. आरोपी की पहचान फिरोजपुर निवासी हरदीप सिंह उर्फ दीपा के रूप में हुई है. पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने बताया कि पुलिस ने हरदीप सिंह के पास से 9 एमएम ग्लॉक पिस्तौल, .30 एमएम बेरेटा पिस्तौल और एक पंप एक्शन गन, तीन मैगजीन और 141 कारतूस जब्त किए हैं. उन्होंने बताया कि इसके अलावा उसके पास से 45 ग्राम हेरोइन भी बरामद की गई.

डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि ये हथियार किसी अज्ञात विदेशी संस्था के माध्यम से पाकिस्तान से लाए गए थे, जिनका उपयोग राज्य में आतंकवादी और आपराधिक गतिविधियों में किया जाना था. उन्होंने बताया कि आरोपी को ये हथियार आतंकवादी और आपराधिक समूहों से जुड़े लोगों को देने थे. विदेशी संस्था की पहचान और भूमिका के साथ-साथ उसके नेटवर्क की व्यापक जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस मॉड्यूल में शामिल अन्य सदस्यों की पहचान करने तथा तस्करी किए गए हथियारों के स्रोत का पता लगाने के प्रयास जारी हैं.

पाकिस्‍तानी हथियार
फिरोजपुर के असिस्‍टेंट आईजी लखबीर सिंह ने बताया कि पुलिस टीमों को आरोपी के हथियार और मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त होने के बारे में विश्वसनीय खुफिया सूचना मिली थी. यह भी पता चला है कि हरदीप सिंह ने हाल ही में आपराधिक तत्वों को आपूर्ति करने के लिए हथियारों की एक खेप हासिल की थी. उन्होंने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने कोटकपूरा में पुंज गराईं मोड़ के पास एक जांच चौकी स्थापित की और संदिग्ध कार चालक को रुकने का इशारा किया. उन्होंने बताया कि रुकने के बजाय आरोपी मौके से भाग गया, जिसके बाद उसका पीछा किया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने पुंज गरैन गांव में आरोपी को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब उसने अचानक वाहन मोड़ लिया था और उसकी गाड़ी पलट गई थी. सीनियर ऑफिसर ने बताया कि आरोपी को अप्रैल 2024 में जमानत पर रिहा किया गया और जेल से बाहर आने के बाद उसने आपराधिक गतिविधियां फिर से शुरू कर दीं थी.

तस्‍कर के मकान पर चला बुलडोजर
नशे के खिलाफ मौजूदा अभियान के तहत पंजाब पुलिस ने जालंधर के फिल्लौर में मादक पदार्थ तस्करों द्वारा निर्मित संपत्ति को स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर रविवार को ध्वस्त कर दिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि फिल्लौर के खानपुर और मांडी गांवों में पंचायती जमीन पर अतिक्रमण कर अवैध ढांचे बनाए गए थे. अधिकारियों ने बताया कि ड्रग तस्करी की पृष्ठभूमि वाले दो लोगों का इन ढांचों पर कब्जा था. जालंधर (ग्रामीण) के SSP हरकमल प्रीत सिंह खख ने कहा कि फिल्लौर के प्रखंड विकास एवं पंचायत अधिकारी (बीडीपीओ) के अनुरोध पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. उन्होंने कहा कि बीडीपीओ ने अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस सहायता मांगी थी.

homepunjab

तेज रफ्तार से जा रही थी कार, फिर जो हुआ पुलिस के भी उड़ गए होश



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments