Sunday, February 23, 2025
Google search engine
Homeजुर्मथप्‍पड़ का लिया ऐसा बदला, कांप गई पूरे परिवार की रूह, अब...

थप्‍पड़ का लिया ऐसा बदला, कांप गई पूरे परिवार की रूह, अब जेल में गुजरेगी पूरी जिंदगी



Mukherjee Nagar Murder Case: यह वारदात उत्‍तर-पश्चिम दिल्‍ली के मुखर्जी नगर इलाके की है. 28 नवंबर की रात पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल आई, जिसमें एक महिला ने बताया कि उसके एक लड़का घर में आकर उसके देवर को चाकू मार गया है. वारदात की सूचना मिलते ही असिस्‍टेंट सब इंस्‍पेक्‍टर लक्ष्‍मी चंद को मौका-ए-वारदात के लिए रवाना कर दिया गया.

उत्‍तर पश्चिम जिला के डीसीपी अभिषेक धानिया के अनुसार, मौके पर पहुंची टीम ने पाया एक युवक लुहलुहान हालत में पड़ा हुआ है. पुलिस ने युवक को तत्‍काल वीजेआरएम हॉस्पिटल में पहुंचाया, जहां डॉक्‍टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक की पहचान इंदिरा विकास कालोनी निवासी छोटे लाल के रूप में की और हत्‍या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी.

डीसीपी अभिषेक धानिया ने बताया कि अपराध की गंभीरता को देखते हुए मुखर्जी नगर थाना के एसएचओ इंस्‍पेक्‍टर राजीव शाह के नेतृत्‍व में एक ज्‍वाइंट टीम का गठन किया गया, जिसमें इंस्‍पेक्‍टर बृजेश कुमार भी शामिल थे. कुछ ही घंटो के भीतर पुलिस ने हत्‍या की वारदात को अंजाम देने वाले की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान देशराज के तौर पर हुई है.

पूछताछ के दौरान देशराज ने पुलिस को बताया कि एक साल पहले उसने मृतक की पिटाई कर दी थी, जिसमें उसके सिर पर चोंट आई थी. 28 नवंबर 2024 को वह मृतक की गली से निकल रहा था, इसी दौरान छोटे लाल ने उसका रिक्‍शा रोक लिया. दोनों के बीच शुरू हुई बहसा बहसी में छोटे लाल ने देशराज को एक थप्‍पड़ मार दिया, जिसके बाद वह वहां से चला गया.

इस थप्‍पड़ का बदला लेने के लिए देशराज चाकू लेकर छोटेलाल के घर पहुंच गया. कोई कुछ समझ पाता, इससे पहले उसने छोटेलाल पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया. पुलिस ने देशराज की निशानदेही पर वारदात में उपयोग किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है.

FIRST PUBLISHED : November 29, 2024, 22:20 IST



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments