Monday, February 24, 2025
Google search engine
Homeजुर्मथाने पहुंचा, बाइक न‍िकाली और बाहर न‍िकलते ही हो गया अरेस्‍ट, 20...

थाने पहुंचा, बाइक न‍िकाली और बाहर न‍िकलते ही हो गया अरेस्‍ट, 20 साल के लड़के ने क‍िया ऐसा ‘कांड’ क‍ि…


नई द‍िल्‍ली. सोशल मीडिया पर धाक जमाने के लिए युवक ने दिल्ली पुलिस चौकी से बाइक निकालते हुए रील बनाना बहुत महंगा पड़ा. युवक ने थाने में खड़ी बाइक न‍िकाली और वह जैसे ही बाहर न‍िकला तो उसने वो क‍िया ज‍िससे वह पॉपुलर हो सके लेक‍िन इस बीच उसने कानून को अपने हाथ में ले ल‍िया. इसके बाद पुल‍िस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को अरेस्‍ट कर ल‍िया.

बताया जा रहा है क‍ि युवक ने पहले थाने के अंदर और फ‍िर बाइक न‍िकालते ही सड़क पर उतरा तो उसने खतरनाक स्‍टंट क‍िया. यह सब कुछ उसने सोशल मीड‍िया पर वायरल होने के ल‍िए लेकि‍न उसको यह करना महंगा पड़ा ज‍िसके चलते पुल‍िस ने उसे अरेस्‍ट कर लिया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही दिल्ली पुलिस ने उस युवक की केटीएम बाइक को भी जब्‍त कर ल‍िया.

सोशल मीडिया फॉलोअर्स को इंप्रेस करने और युवाओं को गुमराह करने के लिए इन स्टंट के वीडियो को इंस्टाग्राम पर गर्व से पोस्ट किया गया था. आरोपी स्टंटबाज युवक को गिरफ्तार किया गया है. पश्चिमी दिल्ली पुलिस के मुताबिक, 4 अप्रैल को एक वीडियो उनके संज्ञान में आया, जिसमें एक युवक बाइक पर पुलिस पोस्ट सुभाष नगर से बाहर निकलता हुआ दिखाई देता है और फिर एमकेडब्ल्यू अस्पताल और सूर्या ग्रैंड होटल, सुभाष नगर, दिल्ली के सामने मुख्य सड़क पर अपनी बाइक पर खतरनाक स्टंट करता हुआ दिखाई देता है.

पुलिस ने इस वायरल वीड‍ियो पर संज्ञान लेते हुए आरोपी स्‍टंटबाज युवक के ख‍िलाफ 279 आईपीसी के तहत थाना राजौरी गार्डन में केस दर्ज कर ल‍िया है. सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए वीडियो को चैक किया गया और स्टंट के दौरान लड़के द्वारा इस्तेमाल की गई बाइक के रज‍िस्‍ट्रेशन नंबर DL 9SCG 5651 और लड़के की पहचान कृष्ण गौतम निवासी हरि नगर के रूप में हुई, जिसकी उम्र-20 वर्ष है. आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके कब्जे से केटीएम मोटरसाइकिल नंबर DL 9SCG 5651 भी बरामद कर ली गई.

Tags: Delhi news, Latest viral video



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments