Sunday, February 23, 2025
Google search engine
Homeजुर्मदिन में चलाते थे Auto और रात में घर कर देते थे...

दिन में चलाते थे Auto और रात में घर कर देते थे साफ…. झांसी में दोस्तों की तिकड़ी को पुलिस ने पहुंचाया हवालात 



Last Updated:

Jhansi Crime News : झांसी पुलिस ने 3 चोरों को पकड़ा है. तीनों आरोपी झांसी में रहकर ऑटो चलाने का काम करते थे. साथ ही चोरी की घटना को अंजाम देते थे. झांसी थाना के रक्सा क्षेत्र के ग्राम पठारी तिराहा के पास पुलिस ने…और पढ़ें

झांसी : झांसी में चोरों की ऐसी तिकड़ी पकड़ी गई है जिसके कारनामे बड़े अनोखे हैं. ये तीनों चोर आपस में दोस्त हैं. पकड़े गए तीनों युवक दिन में ऑटो चलाने का काम करते हैं. लेकिन, ऑटो चलाते समय ही खाली घरों की रेकी करते थे. उन घरों में रात में चोरी करते थे. झांसी थाना रक्सा क्षेत्र के ग्राम पठारी तिराहा के पास पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. देर रात जब ये बदमाश ऑटो में बैठकर चोरी की योजना बना रहे थे. तब पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया.

पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से तीन देशी तमंचे, 6 जिंदा कारतूस, एक तार कटर, एक आरी ब्लेड, एक टार्च, मंदिर से चोरी किए गए पीतल के दो घंटे, एक गैस सिलेंडर, जेवरात और 6 हजार रुपये के अलावा दो ऑटो भी बरामद किया हैं. पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाश जितेंद्र अहिरवार, अमन दुबे और दिनेश कुमार वर्मा दिन में ऑटो से चलाने का काम करते थे और इसी दौरान खाली घरों की रेकी करके थे. फिर रात में योजना बनाकर चोरी घटनाओं को अंजाम देने का काम करते थे.

मुकदमों की है लंबी लिस्ट
ये तीनों चोर किस सामान की चोरी करेंगे इसकी कोई सीमा नहीं थी. कहीं सिलेंडर चुराया तो कभी मंदिर का घंटा ही चुरा लिया. तीनों पर पहले से भी ढेर सारे मुकदमे दर्ज हैं. माना जा रहा है कि कभी जेल में या कोर्ट में मुलाकात के दौरान इनकी दोस्ती हो गई थी. इसके बाद उन्होंने साथ मिलकर काम करना शुरू कर दिया. सीओ सदर स्नेहा तिवारी ने बताया कि बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करके उन्हें जेल भेजा जा रहा है. वहीं पुलिस को उम्मीद है कि इन चोरों के पकड़े जाने के बाद इलाके में हो रही चोरी की घटनाओं में कमी आएगी.

homecrime

दिन में चलाते थे Auto और रात में घर कर देते थे साफ….



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments