Monday, March 10, 2025
Google search engine
Homeजुर्मदिल्‍लीवालों को तबाह करने का चल रहा था खेल, समयपुर बादली में...

दिल्‍लीवालों को तबाह करने का चल रहा था खेल, समयपुर बादली में बना रखा था अड्डा, अचानक पहुंच गई पुलिस फिर… – special cell police team heroin manufacturing unit in samaypur badli four drug smugglers arrested


Last Updated:

Delhi Drug Smuggling Case: दिल्‍ली में तमाम सुरक्षा व्‍यवस्‍थाओं के बावजूद ड्रग तस्‍करी का खेल लगातार चल रहा है. दिल्‍ली पुलिस की टीम ने ऐसे ही एक रैकट का भंडाफोड़ किया है.

दिल्‍लीवालों को तबाह करने का चल रहा था खेल, समयपुर बादली में बना रखा था अड्डा

दिल्‍ली के समयपुर बादली इलाके में ड्रग बनाने के बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया गया है. (सांकेतिक तस्‍वीर)

नई दिल्‍ली. देश की राजधानी होने के नाते दिल्‍ली में सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम रहते हैं. इसके बावजूद ऐसे मामले सामने आते हैं, जिससे आमलोगों के साथ ही पुलिसवाले भी दंग रह जाते हैं. दिल्‍ली के समयपुर बादली इलाके में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. गुप्‍त सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने जब छानबीन शुरू की तो उनके होश उड़ गए. वहां हेरोइन बनाने का काम हो रहा था. ड्रग स्‍मगलिंग का रैकेट यहां से ऑपरेट हो रहा था. पुलिस ने तत्‍काल कार्रवाई करते हुए चार ड्रग स्‍मगलर्स को गिरफ्तार करने का दावा किया है. पुलिस इसमें शामिल अन्‍य आरोपियों की भी तलाश कर रही है.

दरअसल, दिल्‍ली पुलिस को आउटर नॉर्थ दिल्‍ली के समयपुर बादली इलाके में ड्रग्‍स बनाने की यूनिट होने की जानकारी मिली थी. आउटर नॉर्थ दिल्‍ली के डीसीपी एन. वाल्‍सन ने शुक्रवार को बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम गठित की गई. टीम ने छापा मार कर काले कारोबार के इस खेल का पर्दाफाश किया. उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान नदीम खान को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से 508 ग्राम हेरोइन, 4 किलोग्राम सोडियम, 5 किलोग्राम एसिटिक एनहाइड्राइड और अन्य आपत्तिजनक सामान जब्त किए गए_

अब तक कई गिरफ्तार
डीसीपी ने वाल्‍सन ने ड्रग रैकेट के भंडाफोड़ के बारे में विस्‍तार से बताया. उन्‍होंनेकहा, ‘यह ड्रग सप्लाई चेन का पता लगाने वाली छानबीन का परिणाम था. 2 अप्रैल 2024 को राजेंद्र उर्फ ​​यूसुफ (43) को 520 ग्राम हेरोइन और 5 लाख रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया गया था. दो दिन बाद 4 अप्रैल को आगे की जांच में भूरे (30) की गिरफ्तारी हुई, जिसके पास से 100 ग्राम हेरोइन बरामद हुई और 5 अप्रैल को नवाब सलाम (40) को एक अन्य छापेमारी में पकड़ा गया. उसके कब्जे से 108 ग्राम हेरोइन जब्त की गई. पुलिस ने आगे बताया कि जब्ती की विस्तृत जांच में समयपुर बादली में हेरोइन बनाने वाली एक यूनिट का पता चला. इस मामले में नदीम खान को गिरफ्तार किया गया.

आरोपियों का पुराना इतिहास
ड्रग रैकेट के खुलासे से दिल्‍ली पुलिस के भी होश उड़ गए. पुलिस ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों का ड्रग स्‍मगलिंग का पुराना इतिहास रहा है. यूसुफ इससे पहले भी NDPS एक्‍ट से जुड़े दो मामलों में शामिल रहा है. वहीं, भूरे एक और नवाब नशीले पदार्थ से जुड़े 4 मामलों में संलिप्‍त रहा है. अधिकारियों ने बताया कि नदीम का नाम ड्रग स्‍मगलिंग के रैकेट में कई बार सामने आ चुका है.

homedelhi-ncr

दिल्‍लीवालों को तबाह करने का चल रहा था खेल, समयपुर बादली में बना रखा था अड्डा



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments