Saturday, February 22, 2025
Google search engine
Homeजुर्मदिल्ली की लेडी डॉन जोया खान ड्रग्स केस में गिरफ्तार.

दिल्ली की लेडी डॉन जोया खान ड्रग्स केस में गिरफ्तार.


Last Updated:

दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा की तीसरी पत्नी जोया खान आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गई. जोया को ही हाशिम बाबा गैंग की मास्टरमाइंड बताया जाता है. वह हाई-फाई लाइफस्टाइल जीती थी.

बेगम जोया गिरफ्तार, भोली सूरत वाली लेडी डॉन के कारनामे जान रह जाएंगे हैरान

दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा की तीसरी पत्नी जोया खान आखिरकार स्पेशल सेल के हत्थे चढ़ गई. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • लेडी डॉन जोया खान ड्रग्स केस में दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ गई है.
  • जोया हाशिम बाबा की तीसरी पत्नी और उसके गैंग की मास्टरमाइंड थी.
  • उसे पेज 3 पार्टियों में जाने, महंगे कपड़े और स्टाइलिश ब्रांड्स का शौक था.

नई दिल्ली. दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा की तीसरी पत्नी जोया खान आखिरकार स्पेशल सेल के हत्थे चढ़ गई. सालों से पुलिस और एजेंसियां इस लेडी डॉन के खिलाफ सबूत जुटाने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन हर बार जोया पुलिस से चार कदम आगे निकल जाती थी. तिहाड़ जेल में बंद हाशिम बाबा का पूरा गैंग वही संभाल रही थी, लेकिन अब जोया भी सलाखों के पीछे पहुंच गई है.

जोया पर लंबे समय से शक था कि वह न सिर्फ हाशिम बाबा के गैंग को चला रही थी, बल्कि हर गैरकानूनी काम में भी उसकी बराबर की हिस्सेदारी थी. एजेंसियों को मालूम था कि उसका हाथ गैंग के कई अवैध कारोबार में है, लेकिन अब तक कोई ठोस सबूत नहीं मिल पाया था. इस बार स्पेशल सेल के अधिकारियों ने जोया को ड्रग्स मामले में धर दबोचा. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के वेलकम इलाके से उसे 270 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई है.

हाशिम बाबा की तीसरी पत्नी है जोया
जोया खान, हाशिम बाबा की तीसरी पत्नी है, जबकि खुद उसकी यह दूसरी शादी थी. साल 2014 में पहली शादी के बाद उसका तलाक हो गया था, जिसके बाद वह हाशिम बाबा के करीब आई. दोनों पड़ोसी थे और नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के रहने वाले थे. धीरे-धीरे यह नजदीकियां बढ़ीं और फिर 2017 में दोनों ने शादी कर ली. शादी के बाद जोया भी जरायम की दुनिया में पूरी तरह घुस गई.

पुलिस के अनुसार, जोया एक हाई-फाई लाइफस्टाइल जीने की आदी थी. उसे पेज थ्री पार्टियों में जाना, महंगे कपड़े और स्टाइलिश ब्रांड्स का शौक था. उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स इसकी गवाही देते हैं. लेकिन पर्दे के पीछे वह गैंग की मास्टरमाइंड थी. वह जेल में हाशिम बाबा से लगातार मुलाकात करती थी, लेकिन ये मुलाकातें प्रेमी-प्रेमिका की नहीं बल्कि गैंग के संचालन की होती थीं. बाबा इशारों-इशारों में उसे ट्रेनिंग दे रहा था, और जोया जेल के बाहर गैंग के फरार बदमाशों और मददगारों से लगातार संपर्क में थी.

लंबे समय से थी जोया की तलाश
स्पेशल सेल को लंबे समय से जोया की हरकतों पर शक था, लेकिन उसे पकड़ना आसान नहीं था. हाशिम बाबा के साथ रहते हुए उसने अपराध की दुनिया के सारे हथकंडे सीख लिए थे. वह पेशेवर अपराधियों की तरह पुलिस से आंख-मिचौली खेल रही थी, लेकिन इस बार स्पेशल सेल के ACP संजय दत्त और इंस्पेक्टर संदीप डबास ने उसे पकड़ ही लिया.

बुधवार को मिले इनपुट के बाद पुलिस ने उसे ट्रैप किया. खबर थी कि जोया अपनी कार से ड्रग्स की सप्लाई करने जा रही थी. जाल बिछाया गया और उसे रंगे हाथों पकड़ लिया गया. स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक, यह ड्रग्स मुजफ्फरनगर से मंगवाई गई थी और आगे सप्लाई की जानी थी.

इतना ही नहीं, पुलिस को संदेह है कि नादिर शाह हत्याकांड में भी जोया ने शूटरों को शेल्टर देने में मदद की थी. अब एजेंसियां इसके सबूत जुटाने में लगी हैं.

सेक्स रैकेट में मां भी जा चुकी जेल
जोया का आपराधिक बैकग्राउंड भी कम चौंकाने वाला नहीं है. उसकी मां साल 2024 में सेक्स रैकेट से जुड़े एक मामले में जेल जा चुकी है, फिलहाल वह जमानत पर बाहर है. उसके पिता ड्रग्स सप्लाई रैकेट से जुड़े रहे हैं. अब जोया खुद गैंगस्टर की पत्नी और अवैध धंधों की सरगना बन गई थी.

पुलिस के मुताबिक, जमुना पार में छेनू गैंग, हाशिम बाबा गैंग और नासिर पहलवान गैंग की शुरुआत भी ड्रग्स सप्लाई के धंधे से हुई थी. 2007 से लगातार ये गैंग एक-दूसरे के खिलाफ हत्याकांड कर रहे हैं. अवैध वसूली और ड्रग्स के धंधे से आने वाला मोटा पैसा पहले हाशिम बाबा तक और फिर जोया तक पहुंचता था.

अब जब जोया पुलिस की गिरफ्त में है, तो सवाल यह उठता है कि क्या गैंग का ऑपरेशन पूरी तरह ठप हो जाएगा, या फिर कोई और इसकी बागडोर संभालने के लिए आगे आएगा? स्पेशल सेल इस पूरे नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ने में लगी है और आने वाले दिनों में इस मामले में और बड़े खुलासे हो सकते हैं.

homedelhi-ncr

बेगम जोया गिरफ्तार, भोली सूरत वाली लेडी डॉन के कारनामे जान रह जाएंगे हैरान



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments