Last Updated:
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गोगी-अंकेश लाकड़ा गैंग के शार्पशूटर विशाल लाकड़ा को गिरफ्तार कर बड़ी गैंगवार को टाल दिया है. विशाल के पास से 2 पिस्टल और 4 कारतूस बरामद हुए हैं.

हाइलाइट्स
- दिल्ली पुलिस ने गैंगवार को टाला, शार्पशूटर गिरफ्तार.
- विशाल लाकड़ा के पास से 2 पिस्टल और 4 कारतूस बरामद.
- गोगी-अंकेश लाकड़ा गैंग का शार्पशूटर जापानी पार्क से गिरफ्तार.
Delhi Latest News: राजधानी दिल्ली से एक बड़ी आफत टल गई है. ठीक वक्त पर इस आफत को ना रोका जाता तो कई लोगों की जिंदगी न केवल बर्बाद होने का खतरा था, बल्कि कई की जान भी जा सकती है. ठीक वक्त पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बड़ा एक्शन लेते हुए इस बड़ी आफत को टाल दिया है. इस मामले में क्राइम ब्रांच ने गोगी-अंकेश लाकड़ा गैंग के शार्पशूटर को भी गिरफ्तार किया है.
दिल्ली पुलिस के सीनियर ऑफिसर के अनुसार, क्राइम ब्रांच को इंटेलिजेंस इनपुट मिला था कि गोगी-अंकेश लाकड़ा गैंग दिल्ली में बड़ी गैंगवार को अंजाम देने वाला है. गैंग से जुड़ी जानकारी इकट्ठा करने के लिए एसीपी नरेंद्र बेनिवाल की निगरानी और इंस्पेक्टर अजय शर्मा की लीडरशिप में एक टीम बनाई गई, जिसमें सब इंस्पेक्टर मनीष, हेडकॉन्स्टेबल विकास दाबास, मदीप, नरेंद्र, आकाश और नीरज भी शामिल थे.
जापानी पार्क से गिरफ्तार हुआ शार्प शूटर
तफ्तीश के दौरान, टीम को पता चला कि गैंग रोहिणी इलाके में बड़ी गैंगवार करने की फिरांक में है. लिहाजा, रोहिणी के सभी संभावित इलाकों में क्राइम ब्रांच ने अपना जाल फैला दिया. 25 फरवरी को इंटेल मिला कि गोगी-अंकेश लाकड़ा गैंग का शार्प शूटर जापानी पार्क के करीब आने वाला है. इंटेल पर काम करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने इस शार्प शूटर को धर दबोचा. शार्प शूटर की पहचान विशाल लाकड़ा के तौर पर हुई है.
पुलिस के अनुसार, शार्प शूटर विशाल के कब्जे से 2 अत्याधुनिक पिस्टल और 4 जीवित कारतूस बरामद किए गए हैं. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गोगी-अंकेश लाकड़ा गैंग का एक्टिव मेंबर है. वह दिल्ली के मुंडका गांव का निवासी है, जो कि अंकेश लाकड़ा का भी गांव है. वह दो बार जेल जा चुका है और जेल में रहते हुए उसकी अंकेश लाकड़ा से नजदीकी हो गई थी. अंकेश को वह अपना मेंटर मानता था, और वह उसे बचपन से जानता था.
दोस्त की हत्या का लेना चाहता था बदला
पूछताछ में उसने बताया कि हाल ही में नीरज बावानिया गैंग ने उसके करीबी साथी अमित लाकड़ा की हत्या कर दी थी. अपने दोस्त की हत्या का बदला लेने के इरादे से वह नीरज बावानिया गैंग के गुर्गों को जान से मारने की फिरांक में था. गैंगवार को अंजाम देने के लिए उसके आका अंकेश ने हरियाणा के झज्जर से दो अत्याधुनिक हथियार मंगवाए थे और मौत का बदला लेने के लिए कहा था.
February 27, 2025, 22:54 IST