Sunday, July 6, 2025
Google search engine
Homeजुर्मदिल्‍ली पुलिस को मिला था सीक्रेट इंटेल, घेराबंदी कर शुरू हुआ सर्च...

दिल्‍ली पुलिस को मिला था सीक्रेट इंटेल, घेराबंदी कर शुरू हुआ सर्च ऑपरेशन, लंबी कवायद के बाद युवती हुई अरेस्‍ट


Crime News: दिल्‍ली पुलिस को मिले एक सीक्रेट इंटेलिजेंस इनपुट के चलते अंबेडकर नगर इलाके में कुछ घंटो के लिए हलचल बढ़ गई. सीक्रेट इनटेल मिलते ही इंस्‍पेक्‍टर उमेश यादव के नेतृत्‍व में दक्षिण जिला की एएटीएस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. एक लंबी कवायद के बाद पुलिस उस युवती तक पहुंचने में कामयाब हो गई, जिसकी तलाश में यह सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. तलाशी के दौरान, इस युवती के पास एएटीएस को कुछ ऐसा मिला, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया.

डीसीपी अंकित चौहान के अनुसार, कुछ संदिग्‍ध गतिविधियों से जु़ड़ा सीक्रेट इंटेल दक्षिण जिला की एएटीएस को मिला था. इस इनफार्मेशन को डेवलप करने के लिए एसीपी सीआर पार्क नीरज टोकस और एसीपी ऑपरेशन सुभाष मलिक के देखरेख में एक टीम का गठित की गई, जिसका नेतृत्‍व एएटीएस इंस्‍पेक्‍टर उमेश यादव को सौंपा गया. इनफार्मेशन को डेवलप करने के लिए स्‍थानीय मुखबिरों सहित सभी तंत्रों को सक्रिय कर दिया. एक लंबी कवायद के बाद एएटीएस को पता चला कि इन मामले के तार दक्षिणपुरी एक्‍टेंशन एरिया से जुड़े हुए हैं.

जानकारी मिलते ही एएटीएस की टीम को इलाके की तरफ रवाना कर दिया गया. वहीं, कुछ ही मिनटों बाद दक्षिणपुरी एक्‍सटेंशन इलाके की पुलिस ने घेराबंदी शुरू कर दी. घेराबंदी कर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया और एक लंबी कवायद के बाद इलाके के एक फ्लैट तक पहुंच गई. इस फ्लैट में पुलिस को वही युवती मिली, जिसकी तलाश में यह पूरा ऑपरेशन शुरू किया गया था. तलाशी के दौरान, इस युवती के फ्लैट से करीब 5.225 किलो गांजा भी बरामद किया है. पुलिस ने इस युवती को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.

तफ्तीश के दौरान, पुलिस को यह भी पता चला कि इस युवती के तार ड्रग्‍स के गोरखधंधे से भी जुड़े हुए हैं. यह युवती इतनी सफाई से इलाके में मादक पदार्थ की सप्‍लाई करती थी कि किसी को इसके मंसूबों के बारे में पता भी नहीं चला. डीसीपी अंकित चौहान के अनुसार, आरोपी युवती बार-बार अलग अलग ट्रिक्‍स से पुलिस की गिरफ्त में आने से बच जाती है. आखिरकार पुलिस ने इस आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया है. युवती से पूछताछ का सिलसिला जारी है.

FIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 16:06 IST



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments