Saturday, December 13, 2025
Google search engine
HomeBlogदिल्‍ली-बनारस में स्‍ट्रीट फूड का स्‍वाद लिया, अब कहां पहुंचे जापान के...

दिल्‍ली-बनारस में स्‍ट्रीट फूड का स्‍वाद लिया, अब कहां पहुंचे जापान के राजदूत, सीखना चाह रहे हैं योगा


नई दिल्‍ली. भारत में जापानी राजदूत हिरोशी सुजुकी दिल्‍ली, वाराणसी की यात्रा के बाद अब उत्‍तराखंड के ऋषिकेश की यात्रा पर हैं. उन्‍होंने सोशल साइट एक्‍स पर कई अपडेट्स दिए हैं. वे भारत की बहुआयामी संस्कृति और इसके समृद्ध व्यंजनों के प्रशंसक हो गए हैं. दिल्‍ली और वाराणसी में स्‍ट्रीट फूड का आनंद लिया था और इसकी तस्‍वीरें-वीडियो वायरल हो गए थे. हिरोशी सुजुकी सोशल मीडिया में बहुत सक्रिय रहते हैं; उन्‍होंने तीर्थनगरी से अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि मैं ऋषिकेश में हूं.

जापानी राजदूत हिरोशी सुजुकी ने अपनी यात्रा का एक और वीडियो भी साझा किया है जिसमें वह एक प्रशिक्षक से योग सीखते नजर आए हैं. वीडियो में, वह निर्देशों के अनुसार स्ट्रेचिंग, वार्मअप और योग मुद्राओं का अभ्यास करते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने लिखा, ‘मैं ऋषिकेश में योग सीख रहा हूं.’ पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘भारत और इसकी संस्कृति के प्रति आपका प्यार अद्भुत है.’ एक अन्य ने टिप्पणी की, ‘बहुत बढ़िया, हमारे शरीर के लचीले होने में कुछ समय जरूर लगता है. इसके अलावा एक अन्‍य ने कहा, ‘हाहा! अभ्यास करते रहिए सर! योग, शरीर और दिमाग के लिए अद्भुत है.’ चौथे ने कहा, ‘देश की हर चीज को अपनाने के लिए आपको बधाई सर.’

दिल्‍ली-बनारस में स्‍ट्रीट फूड का स्‍वाद लिया, अब कहां पहुंचे जापान के राजदूत, सीखना चाह रहे हैं योगा

सोशल मीडिया में आ रहे हैं लगातार कमेंट्स
जापानी राजदूत हिरोशी सुजुकी के पोस्‍ट पर कई कमेंट्स आ रहे हैं. इनमें एक यूजर ने कहा ‘सबसे शांत और ऊर्जा से भरपूर जगहों में से एक, जहां मैं कभी गया हूं. सचमुच लुभावने पहाड़.’ गौरतलब है कि राजदूत हिरोशी सुजुकी 2022 में भारत आए थे और तब से भारतीय भोजन के प्रति अपने प्रेम के लिए सोशल मीडिया सनसनी बन गए हैं. कई मौकों पर, उनके भारतीय व्यंजनों का आनंद लेते हुए वीडियो वायरल हुए हैं. कुछ दिन पहले, उन्होंने स्‍ट्रीट फूड और भारतीय भोजन के अनुभव सोशल साइट पर साझा किए थे.

Tags: Banaras, Delhi news, Japan News, Social media



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments