Sunday, February 23, 2025
Google search engine
Homeजुर्मदिल्‍ली बना युद्ध का मैदान, सुबह 4:30 बजे अचानक दहल उठी देश...

दिल्‍ली बना युद्ध का मैदान, सुबह 4:30 बजे अचानक दहल उठी देश की राजधानी, बुलेटप्रूफ जैकेट से टली बड़ी अनहोनी – national capital turn battlefield morning 4 am encounter bulletproof jacket save delhi police jawan



नई दिल्‍ली. देश की राजधानी होने के नाते दिल्‍ली में सुरक्षा की व्‍यवस्‍था काफी दुरुस्‍त रहती है. पुलिस के सााथ ही अन्‍य सुरक्षा एजेंसियां भी चौबीसों घंटे चौकस रहती हैं. इसके बावजूद अक्‍सर ऐसी घटनाएं सामने आती हैं, जिससे पुलिस के साथ ही आमलोग भी सन्‍नाटे में आ जाते हैं. राष्‍ट्रीय राजधानी में एक बार फिर ऐसी ही घटना सामने आई है, जिससे सुरक्षा व्‍यवस्‍था को लेकर सवाल उठा है. पश्चिमी दिल्‍ली में रविवार सुबह पुलिस के जवानों और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी. इससे आसपास के लोग भी दहशत में आ गए. पुलिस ने एनकाउंटर के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

दिल्ली पुलिस ने रविवार को वेस्‍ट दिल्ली में मुठभेड़ के बाद डकैती समेत करीब 80 मामलों में शामिल दो वॉन्‍टेड क्रिमिनल्‍स को गिरफ्तार किया है. दिल्‍ली पुलिस के आलाधिकारियों ने यह जानकारी दी. DCP (दिल्‍ली वेस्‍ट) विचित्र वीर ने बताया कि मादीपुर में दोनों अपराधियों के ठिकाने के बारे में खुफिया जानकारी मिली. इसके बाद पर क्षेत्र में सभी संभावित एग्जिट प्‍वाइंट पर तैनात करने के लिए कई टीम गठित की गई थी. इसके बाद दिल्‍ली पुलिस ने पूरी प्‍लानिंग तैयार कर बदमाशों को पकड़ने का अभियान शुरू कर दिया.

नदी किनारे मॉर्निंग वॉक कर रहा था युवक, पैर से ठक से टकराई चीज, मिला ऐसा खजाना, सबकी फटी रह गईं आंखें

साढ़े चार बजे चलने लगीं गोलियां
डीसीपी ने बताया कि संदिग्धों को तड़के करीब साढ़े चार बजे देखा गया था. जब पुलिस ने उन्हें रुकने के लिए कहा तो उन्होंने गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जो कुछ पुलिसकर्मियों की बुलेटप्रूफ जैकेट पर जा लगीं. हालांकि कोई घायल नहीं हुआ. अधिकारी ने बताया कि पुलिस द्वारा की गई जवाबी गोलीबारी में दोनों आरोपियों के पैर में गोली लग गई. उन्होंने बताया कि आरोपियों का नजदीकी अस्पताल में इलाज हो रहा है. एनकाउंटर के बाद सुरक्षा व्‍यवस्‍था को और दुरुस्‍त कर दिया गया है, ताकि नए साल के मौके पर किसी तरह की अनहोनी न हो.

कुख्‍यात है दोनों बदमाश
वेस्‍ट दिल्‍ली के डीसीपी ने दोनों बदमाशों के बारे में जानकारी भी दी है. उन्‍होंने बताया कि आरोपियों की पहचान द्वारका जिले के कुख्यात अपराधी रोहित कपूर और पश्चिमी दिल्ली के ख्याला के हिस्ट्रीशीटर रिंकू के रूप में हुई है. दिल्‍ली पुलिस के अधिकारी ने आगे बताया कि आरोपी दिल्ली और मध्य प्रदेश में सशस्त्र डकैती सहित लगभग 80 आपराधिक मामलों में शामिल थे. अब इन दोनों से जुड़े मामलों को खोला जाएगा और जांच की जाएगी.

Tags: Crime News, Delhi news, Delhi police



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments