Last Updated:
दिल्ली के शाहदरा में दुर्गा मंदिर में चोरी के मामले में मोहम्मद जान और काला बच्चा शामिल थे. पुलिस ने मोहम्मद जान को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि काला बच्चा की तलाश जारी है.

हाइलाइट्स
- दिल्ली के शाहदरा में दुर्गा मंदिर में चोरी का मामला.
- मोहम्मद जान गिरफ्तार, काला बच्चा की तलाश जारी.
- आरोपी पहले भी 50 मामलों में शामिल रहा है.
Delhi Crime News: काला बच्चा संग मंदिर में घुसे मोहम्मद जान एक ऐसा ‘पाप’ कर बैठा, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. दरअसल, यह मामला मंदिर में चोरी से जुड़ा हुआ है. दोनों आरोपियों ने मिलकर शाहदरा के ईस्ट नाथॅ कॉलोनी स्थिति दुर्गा मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. 22 फरवरी को हुई इस घटना को लेकर मानसरोवर पार्क पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई थी.
जांच के दौरान, पुलिस टीम ने मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की. फुटेज में दो लोग मंदिर के परिसर में नजर आए् बाद में, यह लोग एक काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दिखे. आगे की जांच में यह पता चला कि यह मोटरसाइकिल पहले ही चोरी हो चुकी थी और इसके बारे में 2024 में एक ई-एफआईआर दर्ज की गई थी. इसके बाद, पुलिस ने फुटेज को स्थानीय मुखबिरों के साथ साझा किया.
पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी
पुलिस के अनुसार, 24 फरवरी को पुलिस को इनपुट मिला कि एक संदिग्ध शहदरा रेलवे स्टेशन के मेट्रो फ्लाईओवर के नीचे पार्किंग एरिया में घूम रहा है. पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी ने पुलिस को देख कर भागने की कोशिश की. हालांकि, पुलिस ने उसे पकड़ लिया और उसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की. आरोपी की पहचान यूपी के इकराम नगर (लोनी) निवासी 40 वर्षीय मोहम्मद जान उर्फ अज्जू के रूप में हुई है.
पूछताछ में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह पहले भी 50 मामलों में शामिल रहा है, जिनमें चोरी, लूट, स्नैचिंग, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के मामले शामिल हैं. उसने दुर्गा मंदिर में हुई चोरी की बात को भी कबूल कर लिया है. जांच में यह भी पता चला कि वह शाहदरा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले इलाकों में 17 अन्य चोरी मामलों में भी शामिल था. पुलिस अब उसके साथ अपराध में शामिल हरबीर उर्फ काला बच्चा की तलाश कर रही है.
February 28, 2025, 22:09 IST