Sunday, February 23, 2025
Google search engine
Homeजुर्मदिल्ली में नई सरकार से पहले सीबीआई का एक्शन, 6 अधिकारी गिरफ्तार

दिल्ली में नई सरकार से पहले सीबीआई का एक्शन, 6 अधिकारी गिरफ्तार


Last Updated:

Delhi CBI Action News: दिल्ली में बीजेपी की नई सरकार के शपथ ग्रहण से पहले सीबीआई ने डीटीसी के 6 अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. क्या इन अधिकारियों की गिरफ्तारी भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में हुई है या फिर इसके र…और पढ़ें

दिल्ली में नई सरकार के गठन से पहले CBI का एक्शन, शपथ ग्रहण से जुड़ा मामला तो..

दिल्ली में नई सरकार के गठन से पहले सीबीआई एक्शन के मायने क्या हैं?

नई दिल्ली. दिल्ली में नई सरकार के शपथ से पहले ही सीबीआई का एक्शन शुरू हो गया है. सीबीआई ने बुधवार को दिल्ली परिवहन विभाग के 6 अधिकारियों को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया है. दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद सीबीआई का तुरंत एक्शन के कई मायने निकल कर सामने आ रहे हैं. क्योंकि, जिस मामले में डीटीसी के 6 अधिकारियों की गिरफ्तारी हुई है उस मामले को लेकर बीजेपी बीते 10 सालों से कार्रवाई की मांग कर रही थी. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि आखिर नई सरकार के शपथ से पहले यह कार्रवाई किस रणनीति के तहत की गई है? क्या सीबीआई आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ-साथ कुछ ऐसे नेताओं पर भी नकेल कसने की तैयारी कर रही, जो हाल-फिलहाल में बीजेपी में आए हैं?

बीते कई सालों से बीजेपी नेता परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते रहे हैं. खास बात यह है कि उस समय दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत और गोपाल राय हुआ करते थे. लेकिन, कैलाश गहलोत अब बीजेपी में आ गए हैं और गोपाल राय आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के काफी खास हैं. ऐसे में क्या सीबीआई इन अधिकारियों के जरिए बड़ी मछली को पकड़ने की तैयारी में लग गई है? या फिर वैसे बड़ी मछली को चुप रहने के लिए कहा जा रहा है, जो हाल-फिलहाल में पाला बदलकर बीजेपी में आए हैं?

दिल्ली में सीबीआई का एक्शन इस समय क्यों?
सीबीआई की इस कार्रवाई से एक दूसरी संभावना भी बनती नजर आ रही है, जिसमें आप सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत सीबीआई को परिवहन विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार की पूरी जानकारी दी होगी. वहीं, एक और संभावना यह भी बन रही है कि अगर एक जाट नेता प्रवेश वर्मा दिल्ली के सीएम बनेंगे तो दूसरा जाट नेता कैलश गहलोत पर क्या लगाम लगाने की तैयारी है?

सीबीआई ने इस गिरफ्तारी के बाद कहा है कि परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार की लगातार शिकायतों के बाद यह कार्रवाई हुई है. बीजेपी पहले भी दिल्ली परिवहन विभाग में कथित भ्रष्टाचार को लेकर आम आदमी पार्टी पर हमलावर रहती थी. बीजेपी आम आदमी पार्टी पर बसों के खरीद-फरोख्त और टेंडर पॉलिसी में पारदर्शिता नहीं होने का लगातार आरोप लगाती रही है. बीजेपी का कहना है कि दिल्ली की ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट घूसखोरी का बड़ा अड्डा बन चुका है. अब जबकि बीजेपी सत्ता में आ गई है तो भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसने के इरादे से कार्रवाई हुई है. हालांकि, इस कार्रवाई में राजनीतिक एंगल से भी इनकार नहीं किया जा सकता है?

homedelhi-ncr

दिल्ली में नई सरकार के गठन से पहले CBI का एक्शन, शपथ ग्रहण से जुड़ा मामला तो..



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments