Sunday, February 23, 2025
Google search engine
Homeजुर्मदिल्‍ली में रहकर बांग्‍लादेशी काट रहा था मौज, करोड़ों में खेल रहा...

दिल्‍ली में रहकर बांग्‍लादेशी काट रहा था मौज, करोड़ों में खेल रहा था, एक दिन घर आया ऐसा मेहमान, उड़ गईं धज्जियां – bangladeshi couple earn in crores one day unexpected guest reach house big revelation


Last Updated:

Bangladeshi Smuggler: देशभर में ड्रग के खिलाफ अभियान छेड़ा गया है. दिल्‍ली में भी ऐसे तस्‍करों के खिलाफ जंग छेड़ा गया है, जिसमें बड़ी सफलता मिली है.

दिल्‍ली में बांग्‍लादेशी काट रहा था मौज, करोड़ों में खेल रहा था, ऐसे खुला राज

दिल्‍ली में 8 करोड़ की हेरोइन बरामदगी मामले में बांग्‍लादेशी कपल को गिरफ्तार किया गया है. (फाइल फोटो/सांकेतिक तस्‍वीर)

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में ड्रग तस्‍करों के खिलाफ अभियान छेड़ा गया है. इस मुहिम में सिक्‍योरिटी एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है. आठ करोड़ रुपये मूल्‍य की हेरोइन बरामदगी मामले में बांग्‍लादेश के एक कपल को गिरफ्तार किया गया है. इसे बड़ी सफलता मानी जा रही है. यह कपल ठाट से जिंदगी जी रहा था. नशीले पदार्थों की तस्‍करी के जर‍िये मोटी कमाई करता था. अब एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि हाईप्रोफाइल ड्रग रैकेट के पीछे आखिर कौन लोग हैं? साथ ही इसकी तह तक जाने की भी कोशिश की जाएगी.

जानकरी के अनुसार, दिल्‍ली पुलिस ने एक अवैध बांग्लादेशी नागरिक और उसकी महिला रिश्तेदार को कथित तौर पर 768 ग्राम हेरोइन रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है, जिसकी बाजार में कीमत आठ करोड़ रुपये है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि दक्षिण-पूर्वी जिले के एंटी नारकोटिक्‍स स्‍क्‍वॉड (एएनएस) ने हमीदुल और उसकी रिश्तेदार नसीमा को दिल्ली के सनलाइट कॉलोनी इलाके से गिरफ्तार किया.

बांग्‍लादेश बॉर्डर पर बड़ा कांड, BSF के सतर्क जवानों ने लिया एक्‍शन, जब्‍त की ऐसी चीज जानकर पकड़ लेंगे माथा

टीवी न्‍यूज चैनल में काम करती है महिला आरोपी
डीसीपी (साउथ-ईस्‍ट) रवि कुमार ने बताया कि हामीदुल (23) तीन महीने पहले अवैध रूप से भारत में घुसा था और जल्दी पैसा कमाने के लिए मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल हो गया था. उन्होंने बताया कि पहले एक टीवी न्‍यूज चैनल में काम करने वाली नसीमा ने कथित तौर पर हेरोइन की आपूर्ति की थी. गुप्त सूचना के आधार पर एएनएस ने जंगपुरा एक्सटेंशन में छापा मारा, जहां से हमीदुल को पकड़ लिया गया. उसके घर की तलाशी लेने पर 75 ग्राम हेरोइन बरामद हुई.

सनलाइट कॉलोनी से गिरफ्तारी
डीसीपी रवि कुमार ने आगे बताया कि पूछताछ के दौरान हमीदुल ने खुलासा किया कि नसीमा ने उसे डिस्‍ट्रब्‍यूट करने के लिए हेरोइन दी थी. उन्होंने बताया कि इसके बाद नसीमा के आवास पर छापेमारी में 80 ग्राम अतिरिक्त हेरोइन बरामद हुई. डीसीपी ने बताया कि टीम ने उसे सनलाइट कॉलोनी स्थित एक होटल से पकड़ा, जहां उसके पास से 693 ग्राम हेरोइन जब्त की गई. उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments