नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में इस वक्त घना कोहरा छाया हुआ है. सड़कों पर विजिबिल्टी रात के वक्त कुछ स्थानों पर जीरो तक हो जाती है. यही वजह है कि मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश , राजस्थान और हरियाणा सहित तमाम उत्तर भारत में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने न्यूज18 से बातचीत में कहा कि अगले एक सप्ताह के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में बर्फबारी की संभावना है. हालांकि फिलहाल नए साल तक ठंड में ज्यादा बढ़ोतरी होने की उम्मीद नहीं है. दावा किया गया कि 31 जनवरी से 2 जनवरी तक उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टर्बेंन के चलते बारिश की संभावना है, जिसके कारण कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है.
बताया गया कि अगले दो दिन पूरे उत्तर-भारत में घना कोहरा छाया रहेगा. दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण और ठंड की दोहरी मार जारी है. शीतलहर के साथ-साथ कोहरा और वातावरण में जमी प्रदूषण की परत राजधानी को गैस चैंबर की तरह बना रहे हैं, लेकिन अभी भी ठंड पिछले सालों की तुलना में कम पड़ रही है. ऐसा क्यों और कब तक कोहरे के असर कम पड़ने की उम्मीद है? इसको लेकर मौसम वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने न्यूज़18 से बातचीत में कहा दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश, पूरे उत्तर भारत में ही लगातार कोहरा छाया हुआ है. इसके अलावा लखनऊ से कश्मीर तक पर भी पारा लुढ़क गया है. विजिबिलिटी ना के बराबर हो गई है.
यह भी पढ़ें:- अमेरिका से लौटते ही आर्मी चीफ ने उठाया ऐसा कदम, पाकिस्तानी सेना में मच गई बगावत! एक धड़ा विरोध में उतरा
पूरे उत्तर भारत में छाया रहेगा कोहरा
उन्होंने कहा कि घना कोरा रिपोर्ट किया जा रहा है. अगले दो दिन तक इसी तरीके से कोहरा छाया रहेगा सिर्फ दिल्ली एनसीआर नहीं पूरे नॉर्थ-वेस्ट पंजाब हरियाणा राजस्थान पश्चिमी उत्तर प्रदेश वहां पर इसी तरीके से घना कोहरा छाया रहेगा. जब कोहरा बढ़ता है तो तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं होती है. मौसम में अभी कोई खास ज्यादा बदलाव नहीं होगा. कहा गया कि थोड़ा सा ही बदलाव हो सकता है.
दिल्ली-एनसीआर में ऑरेंज अलर्ट
अधिकतर तापमान की बात करें तो 22 से 23 डिग्री रहने वाला है. तापमान में कोई ज्यादा बदलाव नहीं आने वाला. कोहरा जरूर हो गया है लेकिन अभी उस तरीके से ठंड नहीं पड़ी है लेकिन दो दिनों तक घने से घना कोहरा छाया रहेगा. दिल्ली एनसीआर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और मौसम में बदलाव के ज्यादा संभावना नहीं हो रही लेकिन जैसे-जैसे आगे जनवरी का फर्स्ट वीक आएगा, आगे ठंड भी बढ़ती चली जाएगी. बर्फबारी का अलर्ट जारी नहीं किया गया है लेकिन जम्मू कश्मीर, हिमाचल उत्तराखंड मैं इसकी जरूर संभावना है.
.
Tags: Delhi Weather Update, Foggy weather, Heavy rain alert, Weather forecast, Weather Update
FIRST PUBLISHED : December 27, 2023, 18:03 IST