Tuesday, July 1, 2025
Google search engine
HomeBlogदिल्‍ली से सवार हुए 70 यात्री, गुवाहाटी लैंड होते ही जो हुआ,...

दिल्‍ली से सवार हुए 70 यात्री, गुवाहाटी लैंड होते ही जो हुआ, उसे नहीं भूल पाएगा कोई, Air India ने साधी चुप्‍पी


नई दिल्‍ली. हवाई यात्रा करने वालों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. एक के बाद एक लोगों की दिक्कतें सामने आ रही हैं. ऐसा ही कुछ हुआ सोमवार को एयर इंडिया की फ्लाइट में सफर करने वाले यात्रियों के साथ. दिल्ली से एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर AI 0889  इंफाल के लिए उड़ान भरने वाली थी. जिसका निर्धारित समय था सोमवार सुबह 10 बजकर 25 मिनट लेकिन टेक ऑफ का टाइम धीरे-धीरे बढ़ता गया और फाइनली 11.45 पर उड़ान भरी. देरी तो यात्रियों ने बर्दाश्त कर ली लेकिन इंफाल के लिए उड़ान भरी फ्लाइट जब गुवाहाटी लैंड की तो पता चला कि यात्रियों का सामान गायब था. यानी गुवाहाटी के 70 मुसाफिरों का सामान दिल्ली में ही छूट गया. उसे लोड ही नहीं किया गया.

इसी फ्लाइट में सफर करने वाली सीनियर सिटिजन यात्री रंजना देव शर्मा ने न्यूज 18 इंडिया को बताया कि जब गुवाहाटी यात्री पहुंचे और अपने-अपने सामान का इंतजार करने लगे तो पता चला कि सामान दिल्ली में ही छूट गया. फ्लाइट में हुई देरी सर्दी के दिनों में आम बात है लेकिन लापरवाही इस बात की है कि आखिरकार एयर इंडिया कैसे यात्रियों के सामान छोड़ सकता है. रंजना देव शर्मा ने बताया कि ये एयर इंडिया की लापरवाही है और हद तो ये है कि एयर इंडिया का मैनेजमेंट सही जवाब देने को तैयार नहीं है.

यह भी पढ़ें:- क्‍या महेंद्र सिंह धोनी को मिला राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा का निमंत्रण? RSS के वरिष्ठ नेता ने बताया सच

दिल्‍ली से सवार हुए 70 यात्री, गुवाहाटी लैंड होते ही जो हुआ, उसे नहीं भूल पाएगा कोई, Air India ने साधी चुप्‍पी

रंजना देव ने कहा कि उनके घर में शादी समारोह है लेकिन अपने साथ दिल्ली से जो लगेज लेकर निकलीं वो एयरपोर्ट पर ही छूट गया. शादी में शामिल होने के लिए कपड़े, गिफ्ट और यहां तक कि दवा भी. न्यूज 18 इंडिया ने एयर इंडिया मैनेजमेंट से इस मुद्दे पर कई बार संपर्क किया लेकिन लेकिन मैनेजमेंट की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला.

Tags: Air india, Air India Flights, Domestic flight



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments