Tuesday, March 11, 2025
Google search engine
Homeजुर्मदूल्हे ने दुल्हन के घर झांक कर देखा, नहीं दिखाई दी 'ये'...

दूल्हे ने दुल्हन के घर झांक कर देखा, नहीं दिखाई दी ‘ये’ चीज, चुपचाप वापस ले गया बारात


Last Updated:

Uttar Pradesh News: औरैया में बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचे दूल्हे को जब एक चीज नहीं दिखाई दी, तो वो वह चुपचाप वापस लौट गया. जब दुल्हन पक्ष को इस मामले की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया. मामला पुलिस तक पहुंच गया…और पढ़ें

दूल्हे ने दुल्हन के घर झांक कर देखा, नहीं दिखाई दी 'ये' चीज, चुपचाप खिसक लिया

दूल्हा चुपचाप बारात लौटा लाया.

हाइलाइट्स

  • दूल्हे ने 50 हजार नकद और बाइक की मांग की.
  • मांग पूरी न होने पर बारात लौट गई.
  • दुल्हन पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के घर चुपचाप से पहुंचा. जब उसे एक चीज नहीं दिखाई दी तो वो उल्टा पैर बारात लौटा ले गया. वहीं बेचारी दुल्हन हाथों में मेहंदी और सजधजकर दूल्हे का इंतजार करती रही. जब बहुत समय बीत गया तब दुल्हन के परिवार को कुछ गड़बड़ लगा तो उन्होंने दूल्हे के घरवालों को फोन किया. फिर जो बारातियों ने बताया को घरातियों के होश उड़ गए.

मंडप सज चुका था
शादी के लिए मंडप सज चुका था. खाने-पीने से लेकर सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी थीं. बारात दरवाजे पर पहुंचने से पहले दूल्हे के मामा ने 50 हजार नकद और अपाचे बाइक की मांग कर दी. दुल्हन के पिता ने इसके लिए थोड़ा वक्त मांगा. दूल्हा पक्ष दोनों चीजों के इंतजार करने लगा. इधर, दुल्हन पक्ष के लोग शादी की बाकी रस्मों की तैयारी में जुट गए. जब तैयारी पूरी हुई तो बरात को बुलाया गया. मगर, दूल्हा समेत सभी बाराती वहां से रफूचक्कर हो गए. यह देख दुल्हन पक्ष में हड़कंप मच गया. मामला पुलिस तक पहुंचा है.

दूल्हा हुआ गायब
लड़की वालों ने कहा- आप दरवाजे तक तो आइए. जो भी डिमांड है, उस पर बात की जाएगी. फिर पूरा करने की कोशिश करेंगे. इधर, बाराती आए तो मगर, जब उन्होंने घर के बाहर बाइक नहीं देखी, तो नाश्ता करने के बाद बारातियों के साथ-साथ दूल्हा भी गायब हो गया.

यह है मामला
मामला औरैया जिले के बिधूना कोतवाली क्षेत्र के गांव पुरवा पट्टी का है. यहां के रहने वाले राजेश की बेटी की शादी 6 मार्च को थी. तय निश्चित समय पर बरात कानपुर देहात से आई. कार्यक्रम के दौरान अचानक दूल्हा पक्ष के द्वारा अपाचे बाइक और 50 हजार रुपये की डिमांड की गई, जिस पर दुल्हन पक्ष ने कहा कि शादी का कार्यक्रम आगे बढाएं, जो भी आपकी डिमांड है उसे पूरा किया जाएगा. जिसपर दूल्हा पक्ष ने तैयारी शुरू करने को कहा.

दुल्हन काफी दुखी
दुल्हन के पिता का कहना है कि काफी इंतजार करने के बाद भी जब बारात नहीं पहुंची तो उन्होंने फोन किया. पता चला कि दूल्हे समेत बारात चुपचाप भाग गई. दुल्हन की मां ने बताया कि 6 मार्च को बारात आई थी. बारातियों को अच्छे से बैठाया गया और नाश्ता पानी कराया. दरवाजे पर टीका करने का समय आया. इस दौरन वह आए नहीं और चुपचाप निकल गए. शिकायत पुलिस से की गई. मां का कहना है कि इस हरकत से उनकी बेटी काफी दुखी है. वह फांसी लगाने की कह रही है. पुलिस ने लड़के वालों को भी बुलाया, पूरे दिन पंचायत चली, लेकिन बात नहीं बनी.

homeuttar-pradesh

दूल्हे ने दुल्हन के घर झांक कर देखा, नहीं दिखाई दी ‘ये’ चीज, चुपचाप खिसक लिया



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments