Saturday, March 15, 2025
Google search engine
Homeजुर्मदोस्त को लेकर पति के पास गई पत्नी, करने लगी मीठी-मीठी बातें,...

दोस्त को लेकर पति के पास गई पत्नी, करने लगी मीठी-मीठी बातें, बोली- सरकारी बाबू…, अब अफसरों के छूट रहे पसीने


Last Updated:

Jabalpur Latest News: मध्य प्रदेश के जबलपुर से हाल ही में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था. जहां एक पत्नी अपने पति के पास जवान युवक को लेकर पहुंची. पति ने जब पूछा यह कौन है? तो महिला ने बताया…, थोड़े …और पढ़ें

दोस्त को लेकर पति के पास गई पत्नी, करने लगी मीठी-मीठी बातें, बोली- बाबू...

पत्नी ने पति से ठगे 38 लाख रुपये.

हाइलाइट्स

  • पत्नी ने दोस्त संग मिलकर पति से 38 लाख ठगे.
  • पुलिस ने 26 लाख के जेवर और अन्य सामान बरामद किए.
  • पत्नी और दोस्त गिरफ्तार, जांच जारी.

जबलपुर (श्रीनिवास): मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में हाल ही में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था. यहां एक पत्नी ने अपने ही पति के साथ हेरफेर कर दी थी. पत्नी ने दोस्त के साथ मिलकर पति की सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर पति से 38 लाख रुपये ठग लिए थे, जिसके बाद पीड़ित पति ने अपनी ही पत्नी और उसके दोस्त के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआईआर मदन महल पुलिस थाने में दर्ज कराई थी. अब मदन महल पुलिस ने पूरे मामले में बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने अधिकतर सामान बरामद कर लिया है. आइए जानते हैं पूरा मामला…

पति को बनाया उल्लू
गौरतलब है कि मदन महल थाना क्षेत्र में रहने वाले आदित्य मिश्रा ने अपनी पत्नी पूजा और उसके कथित चचेरे भाई नरसिंहपुर निवासी आकाश नेमा के खिलाफ नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने जब जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि आकाश नेमा, पूजा का भाई नहीं बल्कि दोस्त है. इसके बाद जांच आगे बढ़ी और पता चला कि जो पैसे आकाश ने लिए थे उनसे लग्जरी कार खरीदी है.

यह है पूरा मामला
पत्नी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पति को ही 38 लाख रुपये की चपत लगाई थी. पहले पति की सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर जाल बिछाया गया, फिर पत्नी ने अपने दोस्त को चचेरा भाई बनकर पति और ससुराल वालों से मिलवाया. संविदा वर्ग 2 में पति को नौकरी दिलाने का झांसा देकर तीन साल में पति से करीब 38 लाख रुपये दोस्त को दिलवाए. यही नहीं बल्कि शादी में मिले पुश्तैनी जेवर भी गायब कर दिए. लेकिन नौकरी नहीं लगी. फिर जब पति ने पैसे वापस मांगे, तो शुरू हुआ टालने का सिलसिला.

सुहागरात मना रहे थे दूल्हा-दुल्हन, अचानक सुबह कमरे में पहुंची ‘लड़के की मां’, नजारा देख भागी बाहर

समय बीतता गया, लेकिन आदित्य को न तो नौकरी मिली और न ही दिए गए पैसों का कोई हिसाब मिला. जब आदित्य ने आकाश से पैसे वापस मांगे तो उसने यह कहकर टाल दिया कि पैसे खर्च हो चुके हैं और अब लौटाना संभव नहीं है. इससे परेशान होकर आदित्य ने मदन महल थाने में अपनी पत्नी और आकाश के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जांच के पहले चरण में पुलिस ने दोनों पत्नी और उसके दोस्त को पूछताछ के लिए बुलाया है. आखिरकार पुलिस ने जांच के बाद पत्नी और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया.

अब पुलिस की बड़ी कार्रवाई
पुलिस ने दोनों के कब्जे से 26 लाख रुपये के 29 तोला सोने के जेवर बरामद किए. वहीं, इससे पहले 6 तोला सोना, 1 लाख रुपये कैश और एक वेन्यू कार जब्त की गई थी. यह जेवर नरसिंहपुर में बजाज फाइनेंस में रखा था.

homemadhya-pradesh

दोस्त को लेकर पति के पास गई पत्नी, करने लगी मीठी-मीठी बातें, बोली- बाबू…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments