Tuesday, July 1, 2025
Google search engine
Homeजुर्मनशे की लगी ऐसी लत खुद ही खेत में उगाने लगा गांजा...बनाया...

नशे की लगी ऐसी लत खुद ही खेत में उगाने लगा गांजा…बनाया ऐसा जुगाड़ देखकर पुलिस का भी चकराया सिर


शक्ति सिंह/कोटा : हमारे समाज में एक से बढ़कर एक नशे के आदी लोग हैं. इन्हें इनका नशा न मिलने पर यह अजीबोगरीब तरह की हरकतें करते हैं. ऐसा ही एक मामला राजस्थान से सामने आया है. यहां एक व्यक्ति गांजे के नशे का बुरी तरह से आदी हो गया. इस व्यक्ति को नशे की लत ऐसी लगी कि इसने गांजे की खेती ही शुरू कर दी. गांजे की खेती शुरू कर व्यक्ति रोज-रोज इधर-उधर से नशे का सामान लाने की छुट्टी पाना चाहता था. वह एक बार में ही खेती करके कुछ महीनों या साल के लिए अपने नशे का जुगाड़ करना चाहता था. गांजे की खेती के लिए इस व्यक्ति ने गजब का जुगाड़ भी लगाया. आइए जानते हैं पूरी कहानी…

पुलिस ने गांजे के 1900 पौधे किए गए बरामद
मामला राजस्थान के कोटा जिले का है. यहां सरसों के खेतों के बीच में गांजे की खेती की जा रही थी. थाना अधिकारी रमेश चंद मीणा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जिला स्पेशल टीम और पगारिया थाना पुलिस ने खेत में गांजे के 1900 पौधे बरामद किए, जिनका वजन 167.9 किलोग्राम था. आरोपी विक्रम सिंह सोंधिया को गिरफ्तार कर लिया गया है. चारों तरफ हो रही सरसों की खेती के बीच में गांजे की ऐसी खेती को देखकर देखने वालों के होश उड़ गए. आरोपी के उसके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.

यह भी पढ़ें : आप भी दोपहर बाद करते हैं पूजा? जल्द बदल लें ये आदत, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान, जानें विधान

सरसों के खेतों के बीच कर रहा था गांजे की खेती
उन्होंने बताया कि यह व्यक्ति नशे का आदी है. रोज-रोज नशा करने की बजाय. अब इसने खुद ही अपनी सरसों की फसल के बीच में गांजे की खेती शुरू कर दी. इस शातिराना तरीके से की गई खेती की किसी को कानों कान खबर भी नहीं लगी, लेकिन जब गांजे के पौधे लगने लगे तब पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पगारिया इलाके में एक व्यक्ति ने खेत में गांजे के पौधे उगाए हुए हैं, तब पुलिस ने गांजे की खेती करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया.

Tags: Crime News, Ganja smuggler, Kota news, Local18, Rajasthan news



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments