(पंकज प्रजापति), इंदौर/सागर. इंदौर से दिल दहला देने वाली खबर है. यहां एमपपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र की साइलेंट अटैक से मौत हो गई. युवक को क्लास में पढ़ाई करते वक्त सीने में दर्द उठा. इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता वह अपनी टेबल से गिर गया. उसके दोस्त आनन-फानन में उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना का सीसीटीवा फुटेज भी सामने आ गया है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. युवक के घर कोहराम मचा हुआ है. बताया जाता है कि युवक हेल्थ सप्लीमेंट्स लेता था.
जानकारी के मुताबिक, मामला भंवरकुआं स्थित कोचिंग का है. मृतक छात्र की पहचान राजा लोधी के रूप में हुई है. वह सागर का रहने वाला था. राजा इंदौर में किराए का कमरा लेकर पढ़ाई कर रहा था. उसके पिता पीएचई में इंजीनियर हैं. बड़ा भाई मोबाइल का बिजनेस करता है. राजा अधिकारी बनना चाहता था. भंवरकुआ पुलिस ने बताया कि छात्र यहां पीएससी की तैयारी कर रहा था. वह सागर के कॉलेज से बीए फाइनल ईयर की पढ़ाई भी कर रहा था. 17 जनवरी की दोपहर जब वह कोचिंग गया, तब तक पूरी तरह ठीक था. लेकिन पढ़ाई करते समय उसकी तबियत बिगड़ गई. दोस्त उसे तुरंत पास के अस्पताल ले गए. यहां डॉक्टरों ने उसे तुरंत इमरजेंसी में एडमिट किया और इलाज शुरू कर दिया. उसे ईसीयू में भी रखा गया, लेकिन शाम को उसने दम तोड़ दिया.
.
Tags: Mp news
FIRST PUBLISHED : January 18, 2024, 16:56 IST