Tuesday, July 1, 2025
Google search engine
Homeजुर्मपति-पत्नी रहते थे साथ-साथ, पत्नी के सोते ही पति जला देता था...

पति-पत्नी रहते थे साथ-साथ, पत्नी के सोते ही पति जला देता था अगरबत्ती, एक दिन पत्नी की नींद खुली तो उड़ गए होश


Ghaziabad News: यूपी में वैसे तो योगी राज है, लेकिन गाजियाबाद में धर्मांतरण के लगातार मामले सामने आने से हालात पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे भी हो सकते हैं. ये कहना विश्व हिंदू परिषद के नेताओं का है. पिछले 10 सालों में गाजियाबाद में धर्मांतरण के हजारों मामले सामने आए हैं. अगर सितंबर महीने की ही बात करें तो अब तक दर्जनों मामले इस महीने आ चुके हैं. दरअसल, गाजियाबाद पुलिस ने धर्मांतरण के जुर्म में झाड़-फूंक करने वाले एक और मौलवी को गिरफ्तार किया है. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि झाड़-फूंक करने वाला यह मौलवी एक किडनी फेल्योर महिला को चरित्रहीन बताकर उसके पति का धर्म बदलवा दिया. यह महिला पिछले 12 साल से डायलेसिस पर जी रही है. पति भी मौलवी के झांसे में आकर धर्म अलग बदल लिया और लाखों रुपये भी दे दिए.

गाजियाबाद में धर्मांतरण का एक और मामला
पिछले महीने ही गाजियाबाद में धर्मांतरण के एक बड़े रैकेट का खुलासा हुआ था. इस रैकेट में शामिल 8 पुरुष और 7 महिलाओं को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था. यह मामाल अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि एक और मौलवी धर्मांतरण के जुर्म में गिरफ्तार हुआ है. फर्क इतना है कि इस बार मौलवी ने एक ऐसे महिला के शिकायत पर गिरफ्तार किया है, जिसका किडनी फेल है और वह पिछले कई सालों से डायलेसिस पर है. मौलवी ने उस महिला को चरित्रहीन बताकर उसके पति का धर्म बदलवाया और 7 लाख रुपये भी ठग लिए.

क्या कर रही गाजियााद पुलिस
गाजियाबाद के डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी कहते हैं, ‘एक महिला की शिकायत पर 19 सितंबर को वेव सिटी थाने में बुलंदशहर निवासी अब्दुल रहमान पर मुकदमा दर्ज किया गया. महिला किडनी रोग से ग्रस्त है. बीते 12 सालों से डायलिसिस पर जी रही हैं. उसके पति श्रीष ओझा ने साल 2022 में एसएस एसोसिएट्स नाम की एक कंसल्टेंसी फर्म शुरू की थी. लेकिन, जुलाई 2023 से पति का कारोबार गड़बड़ा गया. इससे उसकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई. एक रात उसने अपने पति को अचानक ही अगरबत्ती जलाकर तस्बीह पढ़ते देखा तो हैरान रह गई. ‘

झाड़-फूंक करने वाला मौलवी खोलेगा बड़ा राज
डीसीपी के मुताबिक, ‘मौलवी ने स्वीकार कर लिया है कि वह झाड़-फूंक और देसी दवाई देने का काम करता है. श्रीष ओझा उसके पास अपने और पत्नी के इलाज के लिए आए थे. उसने मजबूरी का फायदा उठाकर ओझा से 7 लाख रुपये ठग लिए और धर्म भी बदलवा दिया. दूसरी लड़की से निकाह करने का लालच देकर 7 लाख रुपये पी ले लिया. मौलवी ने ये सब पिछल पांच महीने में किया.’

किडनी फेल महिला को बता दिया चरित्रहीन
डीसीपी ने कहा कि उस राजमिस्त्री की भी तलाश कर रहे हैं, जिसने ओझा को मौलवी से मिलाया था. यह भी पता कर रहे हैं कि इस मौलवी ने झाड़-फूंक के जरिये कितने लोगों को अपने चंगूल में फंसाया है. महिला ने कहा है कि मौलवी के कहने पर ही मेरे पति रात में अगरबत्ती जलाकर तस्बीह पढ़ना शुरू कर दिया. पत्नी ने पति के मोबाइल में मौलाना और अन्य बात रिकॉर्डिंग सुनकर माथा ठनका और उसने शिकायत की. ओझा जनवरी 2024 से आधी रात को बिस्तर से जगकर अगरबत्ती जलाकर पूजा करनी शुरू कर दी थी.’

हद तो तब हो गई जब इस महिला ने तीन लोगों पर आमदनी का झांसा देकर पति से लाखों रुपये ठगने का एक और एफआईआर दर्ज करा दिया. इस एफआईआर में महिला ने एक शख्स पर पीएमओ में कार्यरत बताकर पति को प्रधानमंत्री से मिलवाने का झांसा देकर 23 लाख से ज्यादा रुपये ठग लिए. गाजियाबाद पुलिस अब तीनों की तलाश कर रही है.

Tags: Conversion case, Conversion of Religion, Forced Conversion, Ghaziabad News, Ghaziabad Police, Illegal Conversion Case, Religion conversion, Religious conversion



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments