Sunday, February 23, 2025
Google search engine
Homeजुर्मपति है या हैवान? पहले दहेज के लिए किया प्रताड़ित...फिर WhatsApp पर...

पति है या हैवान? पहले दहेज के लिए किया प्रताड़ित…फिर WhatsApp पर दिया ट्रिपल तलाक


हल्द्वानी. दहेज के लिए प्रताड़ित करने के बाद पति ने महिला को व्हाट्सएप पर तलाक दे दिया. पत्नी ने बताया कि पति ने उसे व्हाट्सएप पर तीन बार तलाक लिखकर भेजा है. बनभूलपुरा पुलिस ने मुस्लिम महिला की शिकायत पर पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. उधर महिला ने दहेज न देने पर अप्राकृतिक संबंध बनाने का भी आरोप लगाया है.

बनभुलपुरा थाना क्षेत्र के मोहम्मदी मस्जिद के पास इन्द्रानगर की रहने वाली पीड़िता ने तहरीर में बताया कि उसका निकाह बनभुलपुरा के एक युवक के साथ 23 मई 2022 को हुआ था. शादी में मिले दहेज से पति व उसका परिवार असंतुष्ट था और महिला को हमेशा खरी-खोटी सुनाता व परेशान करता था. शादी के बाद से ही पति और सास दहेज में मोटर साइकिल मांगने लगे. मोटर साइकिल न लाने पर पति ने उसे मातृत्व सुख से वंचित रखा. महिला का आरोप है कि पति उसके साथ अक्सर अप्रकृतिक संबंध भी बनता था. इसकी शिकायम महिला ने जब अपनी सास से की तो उन्होंने पति-पत्नी का निजी मामला कहते हुए बात पर ध्यान नहीं दिया. जिससे पीड़िता मानसिक तनाव में रहने लगी.

रिश्तेदारों ने कराया था समझौता
पीड़िता ने बताया कि 17 जनवरी 2023 को उसके पति व ससुराल वालों ने मोटरसाइकिल और 2 लाख की नगद की डिमांड करते हुए घर से निकाल दिया. जब इसकी शिकायत पुलिस में की तो मेरे पति ने अपने आप को बचाने के लिये महिला हेल्प लाइन में प्रार्थना पत्र देते हुए माफी मांग ली. फिर रिश्तेदारों ने समझौता करा दिया और कहा कि अब पति उसे लेकर किराए के घर में अलग रहेगा.जिसके बाद पति 26 सितंबर को व्हाट्सएप पर तीन बार तीन तलाक लिखकर भेज दिया.

व्हाट्सएप पर दिया ट्रिपल तलाक
पीड़िता ने बताया कि 26 सितंबर को पति ने व्हाट्सएप पर तीन बार तलाक लिखकर भेजा दिया और कहा कि आज से हमारा तुम्हारा कोई वास्ता नहीं. पूरे मामले में पीड़िता ने बनभूलपुरा थाने में पति, सास, जेठ के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. एसओ बनभुलपुरा नीरज भाकुनी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पति के खिलाफ मुस्लिम महिला (विवाह अधिकारों की सुरक्षा) अधिनियम 2019 की धारा-3 और 4 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.मामले की जांच की जा रही है.

FIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 17:54 IST



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments