Last Updated:
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया. यहां एक पति ने पत्नी के बाथरूम जाते ही कुछ ऐसा कर दिया कि बाद में रोते-रोते थाने पहुंचना पड़ा.

कानपुर में पति-पत्नी की हुई लड़ाई.
हाइलाइट्स
- पत्नी ने गुस्से में बेलन से पति की पिटाई कर दी.
- पुलिस ने दोनों के बीच समझौता करवाया.
कानपुर: आजकल आए दिन कुछ न कुछ ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिसे जानकर रिश्तों से विश्वास उठने लगता है. अक्सर शक या किसी तीसरे के आने से पति-पत्नी के रिश्ते तार-तार हो जाते हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है. यहां के कानपुर में एक पति ने पत्नी के बाथरूम जाते ही कुछ ऐसा कर दिया. जिसे जानकर पत्नी ने अपने सईयां जी को खूब मार लगा दी. डर के मारे पति थाने पहुंचा और पुलिस से बचाने की गुहार लगाने लगा. उसने पुलिस से कहा- मुझे मेरी बीवी से बचाओ. पुलिस ने उसकी पत्नी को थाने बुलाया. पत्नी ने पति की हरकत बताई तो पुलिस भी दंग रह गई. एक घंटे तक थाने में बहसबाजी चलती रही. पुलिस ने बड़ी मुश्किल से दोनों में समझौता करवाया.
पति की बेलन से की कुटाई
दरअसल, कानपुर के बिठूर इलाके का मामला है. यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के बाथरूम जाते ही उसका मोबाइल ले लिया और उसमें कॉल रिकॉर्डिंग ऐप इंस्टाल कर दी. जब पत्नी को इस बारे में पता चला तो उसने गुस्से में आकर बेलन से पति की जबरदस्त कुटाई कर डाली. इसके बाद पति थाने पहुंचा तो पत्नी ने वहां भी उसको ट्रेलर देना शुरू कर दिया.
संत प्रेमानंद ने IIT BABA का किया पर्दाफाश, बोले- ‘माल छानने के लिए…’, वीडियो हो गया वायरल
यह है मामला
मंधाना में फैक्ट्री में काम करने वाला युवक अपनी पत्नी के साथ किराए पर रहता है. उसे शक था कि जब वह काम पर चला जाता है तो उसकी पत्नी मोबाइल पर किसी से बात करती है. इसी को लेकर उसने अपने दोस्त से मोबाइल में रिकॉर्डिंग का सिस्टम समझा, फिर जब एक रोज पत्नी बाथरूम गई तो चुपचाप पत्नी के मोबाइल में कॉल रिकॉर्डिंग ऐप इंस्टाल कर दिया. इसके बाद उसने यह सोचकर मोबाइल चुपचाप पत्नी के पास रख दिया कि पत्नी जिससे भी बात करेगी, उसकी रिकॉर्डिंग सुनने को मिल जाएगी.
दोनों में पहले बहस हुई
अगले दिन ड्यूटी पर चला गया. जब लौटकर आया तो उसका दिमाग सीधे पत्नी के मोबाइल पर गया. वह पत्नी का मोबाइल लेकर छत पर गया और दिनभर में किस-किस से बात हुई, उसकी रिकॉर्डिंग सुनने लगा. इधर घर में मोबाइल न मिलने पर पत्नी उसको ढूंढते हुए छत पर पहुंच गई. पत्नी ने देखा कि पति मोबाइल में रिकॉर्डिंग सुन रहा है. इसको लेकर दोनों में बहस हो गई.
फिर बढ़ गया विवाद
पत्नी का गुस्सा इतना बढ़ गया कि उसने बेलन उठाकर पति की कुटाई कर दी और घर से निकाल दिया. कहा कि अब घर में घुसना मत. पत्नी की पिटाई से डरा पति सीधे बिठूर थाने पहुंचा, जहां उसकी कंप्लेंट सुनते ही थानेदार भी असमंजस में पड़ गए कि वे इसकी रिपोर्ट लिखें या उसके परिवार में समझौता कराएं, क्योंकि अगर पति की रिपोर्ट लिख लेते हैं तो पत्नी पर कार्रवाई करनी पड़ती, फिर दोनों का साथ रहना मुश्किल था.
थानेदार हुए परेशान
ऐसे में थानेदार ने उसकी पत्नी को थाने बुलाया. जहां दोनों को सामने बैठाकर एक दूसरे की शिकायत सुनी. पत्नी ने आरोप लगाया कि पति मुझ पर शक करते हैं. इस दौरान करीब 1 घंटे की पंचायत के बाद थानेदार ने पति को समझाया. इस दौरान पति ने अपनी गलती मान ली, जिसके बाद दोनों को राजी खुशी घर भेज दिया गया. थानेदार ने अपने सामने मोबाइल में जो कॉल रिकॉर्डिंग ऐप इंस्टाल किया था, उसे हटा दिया गया.
Kanpur Nagar,Uttar Pradesh
March 07, 2025, 09:52 IST