हाइलाइट्स
उदयपुर के झाड़ोल थाना इलाके में हुई वारदात
पत्नी ने पति को ठिकाने लगाने के लिए काकी को मिलाया साथ
कमल दखनी.
उदयपुर. मेवाड़ इलाके के उदयपुर जिले में शराबी पति की मारपीट से तंग आकर उसकी पत्नी ने उसे मौत के घाट उतार दिया. हैरानी की बात यह है कि पत्नी ने शराब पीकर अपने पति की हत्या की. इसके लिए उसने अपनी काकी को साथ मिलाया. पत्नी ने पति की हत्या कर शव घर से दूर गड्डे में फेंक दिया. बाद में परिजनों को बरगलाने के लिए कह दिया कि वह शौच करने गया था लेकिन उसके बाद लौटा नहीं. पुलिस ने जब मामले की पड़ताल की तो पत्नी की साजिश की कलइयां खुल गई.
पुलिस के अनुसार हत्या की यह वारदात उदयपुर जिले के झाड़ोल इलाके के गोदाना गांव में 19 दिसंबर की रात को हुई थी. पुलिस ने इस मामले में हत्या की आरोपी पत्नी थावरी और उसकी काकी काली को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या के शिकार हुए युवक का नाम दलपत था. वह आदतन शराबी था. आए दिन शराब पीकर पत्नी थावरी के साथ मारपीट करता था. वहीं उसकी काकी काली से भी गाली गलौच करता था.
सोते हुए का साड़ी से गला घोंट दिया
दलपत की इन हरकतों से थावरी और काली बाई दोनों परेशान थी. लिहाजा थावरी ने पति को मार डालने की प्लानिंग की. इसके लिए उसने काकी को अपनी पक्ष में मिला लिया. चूंकि काली बाई भी आए दिन की गाली गलौच से परेशान थी. लिहाजा उसने दलपत की हत्या करने की साजिश में थावरी का साथ देने की हामी भर ली. 19 दिसंबर की रात को जब दलपत शराब पीकर सोया हुआ था तो थावरी ने साड़ी से उसका गला घोंट डाला. काकी काली बाई ने इसमें उसका पूरा सहयोग किया.
शव को ठिकाने लगाने के लिए घर से दूर गड्डे में फेंका
बाद में शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे घर से दूर एक गड्डे में फेंक आईं. अगले दिन सुबह जब परिजनों ने पूछा तो कह दिया कि वह शौच करने के लिए गया हुआ है लेकिन अभी तक लौटा नहीं. उसके बाद 20 दिसंबर को दलपत का शव पड़ा. शव पर चोट के निशान भी थे. मामला जब पुलिस के पास पहुंचा तो उसने इसकी पड़ताल. पति और पत्नी के संबंधों में कड़वाहट की बात सामने आने पर पुलिस का शक थावरी पर गया.
पुलिस दोनों महिला आरोपियों से पूछताछ कर रही है
पुलिस ने जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने दलपत की मौत के रहस्य पर से पर्दा उठा दिया. उसने पुलिस को बताया कि पति की हत्या करने से पहले उसने खुद ने शराब पी थी. पूरे मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने रविवार को थावरी और उसकी सहयोगी काकी काली बाई को गिरफ्तार कर लिया. बहरहाल पुलिस हत्या की आरोपी दोनों महिलाओं से पूछताछ कर रही है.
.
Tags: Crime News, Murder case, Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : December 24, 2023, 16:37 IST