Last Updated:
Haryana News: हरियाणा में एक कलियुगी पिता सामने आया है. पत्नी के साथ मामूली विवाद होने के बाद शख्स ने अपनी नन्हीं सी जान को नहर में फेंक दिया. आइए जानते हैं पूरा मामला…

कलयुगी पिता ने बच्ची को नहर में फेंका.
हाइलाइट्स
- हरियाणा में पिता ने बेटी को नहर में फेंका.
- घरेलू विवाद के बाद बच्ची लापता हुई.
- पुलिस और गोताखोर बच्ची की तलाश में जुटे.
कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. इसमें एक कलयुगी पिता ने अपनी 7 साल की बच्ची को भाखड़ा नहर में फेंक दिया. जानकारी मिलते ही पुलिस ने गोताखोरों की टीम बुलाकर बच्चे की तलाश शुरू करवा दी. जानकारी के अनुसार शख्स पहले बच्ची को स्कूल से लेकर आया और उसके बाद उसे गांव मिर्जापुर के समीप भाखड़ा नहर पर ले गया, जहां उसने बच्ची को नहर में फेंक दिया. बच्ची जब स्कूल से घर नहीं पहुंची तो उसकी मां ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. अभी पुलिस व परिजन बच्चे की तलाश कर रहे थे कि इस मामले में अचानक नया मोड़ आ गया. बच्चों की मां ने पुलिस को बताया कि उसका पति के साथ घरेलू विवाद हुआ था,जिसके बाद से ही बच्ची लापता है.
यह है मामला
कुरुक्षेत्र के गांव खेड़ी मारकंडा निवासी एक व्यक्ति ने पहली कक्षा में पढ़ने वाली अपनी बच्ची अंचल को घरेलू क्लेश के चलते नहर में फेंक दिया. वारदात 2 मार्च की बताई जा रही है. वहीं आज पुलिस आरोपी पिता को लेकर नहर पर पहुंची. साथ ही SDRF तथा गोताखोर प्रगट अपनी टीम के साथ नहर पर पहुंचे. नहर में कई घंटे और कई किलोमीटर तक तलाशी अभियान चलाया. मगर, अभी तक बच्ची की लाश बरामद नहीं हुई है
क्या बोली पुलिस?
थाना सदर पिपली प्रभारी बलजीत सिंह ने बताया कि गांव खेड़ी मारकंडा के रहने वाले एक पिता ने अपनी बेटी को स्कूल से लाने के बाद सीधा नहर लेकर आया और उसे डुबो दिया. जब उसे लगा कि वह डूब चुकी है तो वह घर चला गया. इसके बाद बच्चे की मां ने पूछा की बेटी कहां है तो उसने बताया कि उसको कही रिश्तेदारी में छोड़ कर आया. जब उसकी पत्नी को उस पर शक हुआ उसने पुलिस को शिकायत दी.
गोताखोरों की टीम तलाश में जुटी
पुलिस ने आरोपी पिता को पकड़ कर उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि बच्ची को नहर में फेंक दिया है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि घर के कलेश के चलते उसने बच्ची को नहर में फेंका है. आज आरोपी को नहर पर लाया गया और जगह की निशानदेही करने के बाद नहर में गोताखोरों की टीम के साथ अभियान चलाया गया है. फिलहाल अभी बच्ची का शव बरामद नहीं हुआ है.
Kurukshetra,Haryana
March 04, 2025, 18:00 IST