Sunday, July 13, 2025
Google search engine
Homeकृषि समाचारपर्यावरण बचाओ, आमदनी बढ़ाओ! गोरखपुर मंडल के 67 किसानों को मिलेगा कार्बन...

पर्यावरण बचाओ, आमदनी बढ़ाओ! गोरखपुर मंडल के 67 किसानों को मिलेगा कार्बन क्रेडिट का तोहफा, घर बैठे आएंगे 4.40 लाख रुपये


बरसात के मौसम में जब धरती हरियाली ओढ़ती है, तब गोरखपुर मंडल के किसान केवल पर्यावरण को नहीं संवार रहे, बल्कि उसकी बदौलत अपनी जेबें भी भर रहे हैं. जी हां, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में शुरू की गई कार्बन क्रेडिट योजना अब किसानों के लिए आम के साथ गुठली के भी दाम ला रही है. गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर और महाराजगंज जिलों के 67 किसानों को पहली बार इस योजना के तहत 4 लाख 40 हजार रुपये की सीधी आमदनी मिलने जा रही है. इन किसानों ने अपने खेतों में ऐसे पेड़ लगाए हैं, जो तेजी से बढ़ते हैं और वातावरण से कार्बन डाइऑक्साइड को सोखकर वातावरण को साफ बनाते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2070 तक भारत को “कार्बन न्यूट्रल” बनाने का जो लक्ष्य रखा है, उसकी दिशा में यह योजना एक मजबूत कदम है. उत्तर प्रदेश सरकार ने इसे प्राथमिकता दी है और द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट (TERI) के सहयोग से इसे ज़मीन पर उतारा है. इस योजना की खास बात यह है कि किसानों द्वारा लगाए गए पेड़ों से जो कार्बन सोखा जाएगा, उसके बदले उन्हें प्रति पेड़ 250 से 350 रुपये तक की अतिरिक्त आमदनी होगी. यानी ये पैसा पेड़ की बिक्री से अलग है. प्रति कार्बन क्रेडिट का मूल्य 6 अमेरिकी डॉलर (करीब 500 रुपये) तय किया गया है. जब पेड़ बड़े होंगे और उनकी कार्बन सोखने की क्षमता बढ़ेगी, तो किसानों की कमाई भी बढ़ेगी.

ऑनलाइन पैसा सीधे खाते में

पेड़ों की ग्रोथ और संख्या का सर्वे करने के बाद TERI संस्था द्वारा किसानों को भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में किया जाएगा. गोरखपुर मंडल इस योजना के पहले चरण में शामिल है और इसके नतीजे बेहद सकारात्मक आ रहे हैं.

किसानों की प्रतिक्रिया

गोरखपुर के सहजनवा के किसान योगेंद्र नाथ मिश्र को इस योजना के तहत 10,000 रुपये मिलने वाले हैं. उनके बेटे ने बताया कि सरकार सिर्फ पर्यावरण की चिंता नहीं कर रही, बल्कि किसानों की आमदनी दोगुनी करने का प्रयास भी कर रही है.

देवरिया के पथरदेवा ब्लॉक के जयराम राय और कुशीनगर के ओमप्रकाश सिंह ने भी कहा कि ये योजना शानदार है – “पेड़ हमारे खेतों में रहेंगे, उनका फायदा हमें मिलेगा और सरकार से उनकी देखभाल के लिए पैसा भी मिलेगा. इससे बड़ा सौदा क्या होगा?”

मंडलवार लाभ वितरण की जानकारी

गोरखपुर जिले के 14 किसानों को 95,000, देवरिया के 24 किसानों को 1,60,000, कुशीनगर के 22 किसानों को 1,45,000 और महराजगंज के 7 किसानों को 40,000 की राशि स्वीकृत की गई है.

यह भी पढ़ें- जून में आ सकती है पीएम किसान निधि की अगली किस्त, जानें कैसे चेक कर सकते हैं लिस्ट में अपना नाम



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments