Sunday, February 23, 2025
Google search engine
Homeजुर्मपायलट तो छोड़िए, एयरहोस्‍टेज को भी नहीं लगी भनक, उड़ते प्‍लेन में...

पायलट तो छोड़िए, एयरहोस्‍टेज को भी नहीं लगी भनक, उड़ते प्‍लेन में शख्‍स ने कर दिया ऐसा ‘कांड’


Airport News: गेट क्‍लोज होने के बाद प्‍लेन के हर हिस्‍से को सुरक्षित रखते हुए गैर कानूनी गतिविधियों से दूर रखना प्‍लेन के पायलट और केबिन-क्रू की ड्यूटी में शामिल हैं. लेकिन बीते दिनों, कॉकपिट में मौजूद पायलट को तो छोड़ दीजिए, केबिन के हर हिस्‍से में नजर रखने वाली एयर होस्‍टेज को भी प्‍लेन में हुए कांड के बारे में पता नहीं चला.

वहीं, हजारों फीट की ऊंचाई पर ‘कांड’ करने बाद यह पैसेंजर एक बार फिर अपनी सीट पर आराम से बैठ गया और प्‍लेन लैंडिंग के बाद वह बिना किसी रोक-टोक के टर्मिनल तक पहुंचने में कामयाब हो गया. गनीतम रही कि टर्मिनल से बाहर निकलते वक्‍त एयर इंटेलिजेंस के अफसर ने उसे पहचान लिया और संदेह के आधार पर उसे सवाल-जवाब करने लगा.

सवाल-जवाब के दौरान कुछ ऐसी बातें सामने आई, जिन्‍हें जानने के लिए बाद एयरलाइंस सहित तमाम एजेंसियां दांतो तले उंगली दबाने के लिए मजबूर हो गईं. दरअसल यह मामला मुंबई एयरपोर्ट का है. कस्‍टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट को स्‍पेसिफिक इनपुट मिला था कि माले से आ रही फ्लाइट से इनामुल हसन नाम का एक संदिग्‍ध मुंबई एयरपोर्ट पहुंच रहा है.

इनपुट मिलते ही एयर इंटेलिजेंस यूनिट सतर्क हो गई और फ्लाइट लैंड होते ही संदिग्‍ध पैसेंजर इनामुल पर निगाह रखना शुरू कर दिया. यह शख्‍स जैसे ही कस्‍टम के ग्रीन चैनल पर पहुंचा, उसे तलाशी के लिए रोक लिया गया. एआईयू ने उसको और उसके सामान को अच्‍छी तरह से खंगाल डाला, लेकिन उसके कब्‍जे से कोई भी सामान बरामद नहीं हुआ.

चूंकि, इंटेलिजेंस इनपुट स्‍पेसिफिक था, लिहाजा इनामुल को पूछताछ शुरू की गई. पूछताछ में पहले तो इमामुल एआईयू के अफसरों से झूठ बोलता गया, लेकिन जब सख्‍ती बढ़ी तो उसने सारे राज उगल दिए. उसने बताया कि माले से लाए पार्सल को उसने प्‍लेन के टॉयलेट के लाइट पैनल में छिपा दिया है. इसके बाद, एआईयू की टीम भागी भागी प्‍लेन में पहुंची.

प्‍लेन के लाइट पैनल को खोला गया तो उसके भीतर से टेप से चिपके हुए 13 चौकोर पाउच बरामद किए गए. हर पाउच के भीतर सोने के बिस्‍कुट छिपाए गए थे. इन 13 पाउस से एआईयू की टीम ने करीब तीन किलो सोना बरामद किया है, जिसकी बाजार कीमत करीब 2.10 करोड़ रुपए है. इस बरामदगी के बाद एआईयू ने इनामुल को गिरफ्तार कर लिया है.

Tags: Airport Diaries, Custom Department, Gold smuggling case, Mumbai airport, Mumbai News



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments