Monday, January 12, 2026
Google search engine
Homeदेशपासपोर्ट से नदारत थे 2 पन्‍ने, बिफरा बिलायती असफर का मूड, पहले...

पासपोर्ट से नदारत थे 2 पन्‍ने, बिफरा बिलायती असफर का मूड, पहले की तबियत से मलामत, फिर यूं ‘बर्बाद’ कर दी जिंदगी


Delhi Airport: बैंकॉक के सुवर्णभूमि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन जांच के लिए लाइन पर लगे अजय जुल्का की सांसे अब तेजी से ऊपर नीचे होने लगी थी. उसे एक ही बात का डर सता रहा था कि कहीं उसकी चोरी पकड़ी गई तो इस विदेशी सरजमीं पर उसका क्‍या होगा. इसी डर से उसने अपने पासपोर्ट के दो पेज फाडकर अपनी जेब में रख लिए. इस कांड के बाद अजय को लगा कि शायद अब वह बैंकॉक इमीग्रेशन को चकमा देकर चीन जाने में सफल हो जाएगा. 

अजय जैसा सोंच रहा था, वैसा नहीं हुआ. पासपोर्ट के पन्‍ने पलटते ही इमीग्रेशन अधिकारी की निगाह पासपोर्ट से गायब पन्‍नों की जगह पर अटक गई. जिसके बाद, अजय को बैंकॉक इमीग्रेशन ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. पूछताछ के दौरान भारी मलामत के बाद बिलायती असफर ने अजय को आईजीआई एयरपोर्ट डिपोर्ट करने का फैसला सुना दिया. थाई इमीग्रेशन अफसर के इस फैसले के बाद अजय के लिए भविष्‍य में विदेश जाने के सभी रास्‍ते बंद हो गए. 

 आईजीआई एयरपोर्ट की डीसीपी ऊषा रंगनानी के अनुसार, बैंकॉक एयरपोर्ट से डिपोर्ट किया गया अजय 6 मार्च को आईजीआई एयरपोर्ट पहुंच गया. इमीग्रेशन ब्‍यूरो की जांच में पाया गया कि अजय के पासपोर्ट से पेज नंबर सात और आठ गायब थे. प्रारंभिक जांच के बाद अजय को आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया गया. वहीं आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने अजय के एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. 

लेटेस्‍ट स्किल सीखने के लिए जाना चाहता था चीन
पूछताछ के दौरान, उसने खुलासा किया कि वह एक मोबाइल हार्डवेयर तकनीशियन के रूप में काम करता है और लेटेस्‍ट स्किल सीखने के लिए चीन जाना चाहता था. चीन जाने के लिए उसने मनीष तुली नामक के एक शख्‍स से संपर्क किया. मनीष तुली पहले भी उसे बैंकॉक की यात्रा करा चुका था. इसी यात्रा के दौरान, अजय के पासपोर्ट पर मनीष तुली ने बैंकॉक का फर्जी इमीग्रेशन स्‍टैंप लगा दिया था. इसी इमीग्रेशन स्‍टैंप की वजह से अजय को इस बार बैंकॉक से डिपोर्ट किया गया था. 

दिल्ली में टिकटिंग एजेंट के रूप में कर रहा था काम
डीसीपी ऊषा रंगनानी ने बताया कि आरोपी अजय के खुलासे के आधार पर मामले की जांच के लिए एसएचओ विजेंदर राणा के नेतृत्‍व में एक टीम गठित की गई, जिसमें एसआई अमित और हेडकॉस्‍टेबल जितेंद्र भी शामिल थे. पुलिस टीम ने इंटेलीजेंस इनपुट के आधार पर आरोपी मनीष तुली को करोल बाग इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में उसने बताया कि पिछले कई वर्षों से दिल्ली में टिकटिंग एजेंट के रूप में काम कर रहा है. 

पासपोर्ट से दो पन्‍ने नदारत पाए जाने के बाद बैकॉक एयरपोर्ट पर बिलायती अफसर ने अजय की जमकर मलामत की और फिर दिल्‍ली के आईजीआई एयरपोर्ट के लिए डिपोर्ट कर दिया गया. पूरी कहानी जानने के लिए पढ़ें आगे… पासपोर्ट से नदारत थे 2 पन्‍ने, बिफरा बिलायती असफर का मूड, पहले की तबियत से मलामत, फिर यूं 'बर्बाद' कर दी जिंदगी | passenger deported from Bangkok to IGI Airport after two pages were found missing from passport in interrogation accused made many revelations Weird-news Travel from Delhi to Bangkok, Bangkok Visa, Bangkok Trip Cost, Bangkok Immigration Stamp, Immigration Bureau, Bangkok Airport, IGI Airport, Delhi Airport, IGI Airport Police, DCP Usha Ranganani, Delhi Police, Airport Diary, OMG story, strange story, odd news, OMG news, ajab gajab news, weird news, uncanny news, unearthly news, unreal news, ghostly news, abnormal news, Delhi Airport latest news, Delhi Airport news today, Delhi news latest, Delhi news, Delhi news today, Delhi news today hindi, Delhi latest news today in hindi, Delhi current news, Delhi news hindi, Crime news latest, Crime news, Crime news today, Crime news today hindi, Crime latest news today in hindi, Crime current news, Crime news hindi, Punjab news latest, Punjab news, Punjab news today, Punjab news today hindi, Punjab latest news today in hindi, Punjab current news, Punjab news hindi, Amritsar news latest, Amritsar news, Amritsar news today, Amritsar news today hindi, Amritsar latest news today in hindi, Amritsar current news, Amritsar news hindi,

अजय जुल्‍का में लगाई थी फर्जी इमीग्रेशन स्‍टैंप
कुछ साल पहले वह कुछ अन्य एजेंटों के संपर्क में आया जो विदेश भेजने के नाम पर लोगों से ठगी करते थे. इसके बाद वह उनके साथ कमीशन के आधार पर काम करने लगा. पूछताछ में आरोपी मनीष तुली ने कबूल किया कि उसने अजय जुल्‍का के लिए 2023 में नकली इमीग्रेशन स्‍टैंप की व्यवस्था की थी. बाद में, पासपोर्ट के इन पन्‍नों को हटा दिया गया था. उसने खुलासा किया कि जल्दी पैसा कमाने के लिए उसने अपने साथियों के साथ मिलकर लोगों को धोखा देना शुरू कर दिया था.

Tags: Airport Diaries, Airport Security, Aviation News, Business news in hindi, CISF, Customs, Delhi airport, Delhi police, IGI airport



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments