Sunday, February 23, 2025
Google search engine
Homeएजुकेशनपीएम इंटर्नशिप के लिए कल से करें आवेदन, जानें कौन हैं योग्य...

पीएम इंटर्नशिप के लिए कल से करें आवेदन, जानें कौन हैं योग्य और डॉक्यूमेंट लिस्ट, करियर न्यूज़


PM Internship Scheme , pminternship.mca.gov.in : प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का लाभ पाने के लिए युवा कल 12 अक्टूबर से आवेदन कर सकेंगे। योग्य अभ्यर्थियों को pminternship.mca.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है। 130 से ज्यादा कंपनियों ने पीएम इंटर्नशिप के लिए 50 हजार से ज्यादा इंटर्नशिप के ऑफर दिए हैं। तेल, गैस और ऊर्जा क्षेत्र में सबसे अधिक मौके हैं। इनके बाद यात्रा और हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में इंटर्नशिप के अवसर हैं। अभ्यर्थी एक साइकल में अधिकतम 5 इंटर्नशिप विकल्पों के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिनका चयन उनके पसंदीदा स्थान, क्षेत्र, रोल और योग्यता के आधार पर किया जा सकता है। इंटर्नशिप एक साल की होगी। पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत इसकी अवधि आगे बढ़ाने की अनुमति नहीं है।

27 अक्टूबर से सात नवंबर के बीच चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट तैयार की जाएगी। आठ नवंबर से 25 नवंबर तक ऑफर लेटर भेजा जाएगा जबकि दो दिसंबर से चयनित युवाओं की इंटर्नशिप कंपनियों में शुरू हो जाएगी।

योग्यता

– 21-24 वर्ष की आयु वर्ग ऐसे भारतीय युवा योग्य होंगे जो किसी फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में शामिल नहीं होंगे।

– ऑनलाइन व डिस्टेंस से पढ़ाई कर रहे छात्र इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए योग्य होंगे।

– वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिसकी पारिवारिक आय आठ लाख से अधिक होंगी वो पात्र नहीं होगा।

– परिवार का कोई सदस्य स्थाई सरकारी नौकरी करता है तो ऐसे परिवार का युवा पात्र नहीं होगा।

– IIT, IIM, IISER, NID, IIIT, NLU जैसे दिग्गज इंस्टीट्यूट से ग्रेजुएशन करने वाले इसमें आवेदन नहीं कर पाएंगे।

– सीए, सीएमए, सीएस, एमबीबीएस, बीडीएस, एमबीए व मास्टर डिग्री या हायर एजुकेशन प्राप्त युवा इसके लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे।

– किसी सरकारी स्कीम के तहत स्किल ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे युवा भी इसका लाभ नहीं ले सकेंगे।

आवेदन के समय ये डॉक्यूमेंट रखें तैयार

– आधार कार्ड

– शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेज

– पासपोर्ट साइज फोटो

कितने रुपये मिलेंगे

हर महीने पांच हजार रुपये मिलेंगे, जिसमें 4500 रुपये केंद्र सरकार और 500 रुपये सीएसआर फंड से कंपनी देंगे। इसके अलावा एकमुश्त 6000 रुपये दिए जाएंगे।

ये कंपनियां ऑफर देने में आगे

आयशर मोटर्स, लार्सन एंड टुब्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, जुबिलेंट फूडवर्क्स, मुथूट फाइनेंस और अन्य निजी क्षेत्र की कंपनियों ने सरकार की योजना के माध्यम से इंटर्न लेने में रुचि दिखाई है।

हेल्पलाइन नंबर 1800-116-090 पर कॉल कर या फिर वेबसाइट www.pmintern ship.mca.gov.in पर लॉगिन कर जानकारी ले सकते हैं।

दो दिसंबर से अभ्यर्थियों की इंटर्नशिप शुरू होगी

दो दिसंबर से अभ्यर्थियों की इंटर्नशिप शुरू हो जाएगी। पोर्टल के माध्यम से कंपनियां अपने यहां इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत खाली पदों की संख्या बताएंगी और अभ्यर्थी आवेदन कर पाएंगे। कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय ने इंटर्नशिप शुरू करने की समय सीमा तय कर दी है। दो दिसंबर से पहले बैच के तहत अभ्यर्थियों की कंपनियों में इंटर्नशिप शुरू हो जाएगी।

इस योजना में शीर्ष 500 कंपनियों को शामिल किया गया है, जो युवाओं को इंटर्नशिप करने का मौका देंगी। योजना के लिए वेबसाइट पर दी गई सूची में 500 साझेदार कंपनियां हैं और इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, ओएनजीसी, इन्फोसिस, एनटीपीसी, टाटा स्टील, आईटीसी, इंडियन ऑयल और आईसीआईसीआई बैंक शीर्ष 10 में शामिल हैं



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments