Tuesday, July 8, 2025
Google search engine
Homeविश्वपीएम मोदी के कीव पहुंचते ही यूक्रेन का बड़ा दावा, कहा- खार्किव...

पीएम मोदी के कीव पहुंचते ही यूक्रेन का बड़ा दावा, कहा- खार्किव से भी उखाड़े रूसी सेना के पैर


पीएम मोदी इस समय यूक्रेन की राजधानी कीव की यात्रा पर हैं, यहां पर उन्होंने राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की और रूस के साथ शांतिपूर्वक तरीके से युद्ध को समाप्त करने की बात कही है। लेकिन यूक्रेन और रूस के बीच का युद्ध समाप्त होने की जगह और बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। यूक्रेनी सेना का कहना है कि उसने खार्किव के पूर्वी क्षेत्र पर फिर से अपनी कब्जा कर लिया है। खार्किव क्षेत्र यूक्रेन का ही हिस्सा था, जिस पर रूस ने युद्ध की शुरूआत में एक तेज हमला करके अपना कब्जा जमा लिया था। यूक्रेन की सेना ने गुरुवार की शाम को अपना बयान जारी करते हुए कहा कि हमनें खार्किव क्षेत्र में करीब दो वर्ग किलोमीटर की जमीन पर अपना कब्जा वापस जमा लिया है।

रूस-यूक्रेन युद्ध की शुरूआत से ही यू्क्रेन ने एक सुरक्षात्मक तरीके से युद्ध करना जारी रखा था लेकिन पिछले कुछ दिनों से यूक्रेन लगातार हमलावर होकर युद्ध कर रहा है। रूस के कुर्स्क क्षेत्र में यू्क्रेन ने अपना कब्जा जमा लिया है और अब खार्किव में कुछ हिस्सा वापस लेकर यूक्रेनी सेना का मनोबल बढ़ा हुआ है। इसी बीच, रूस की समाचार एजेंसी तास के मुताबिक, गुरुवार को रूस के क्रास्नोडार क्षेत्र में कावकाज बंदरगाह पर खड़े एक मालवाहक जहाज पर यूक्रेनी हमले में 13 लोग घायल हो गए।

एपी के द्वारा शुक्रवार को जारी उपग्रहों की तस्वीर से यह समाने आया कि युक्रेन द्वारा किए गए ड्रोन अटैक में पूर्वी रूस के एक सैन्य एयरपोर्ट में काफी नुकसान पहुंचा है, लगातार होते हमलों ने इस क्षेत्र में रुसी सेना की स्थिति को कमजोर किया है। हालांकि रूस पर आगे बढ़कर हमला करने के यूक्रेनी सेना के फैसले ने उनकी रक्षा पंक्ति को कमजोर किया है। रूसी सेना की तरफ से जारी किए गए बयान के अनुसार, वह लगातार डोनेट्स्क क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं और यूक्रेनी जमीन पर कब्जा करते जा रहे हैं।

रूस के ढ़ाई साल पहले यूक्रेन पर किए गए आक्रमण ने अब नई शक्ल लेनी शुरू कर दी है। शुरुआत में रक्षात्मक ढंग से लड़ता आ रहा यूक्रेन अब रूस की सीमावर्ती इलाकों में अपना कब्जा जमा चुका है। यूक्रेनी सेनाओं ने लगातार हवाई और जमीनी हमले करके रूसी सेना की कमियों को उजागर किया है। इस हमले को लेकर रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा था कि अब यूक्रेन के साथ किसी भी तरह की कोई भी शांति वार्ता नहीं है। पश्चिमी देशों ने यूक्रेन को अपने हाथों का प्यादा बना लिया है। इसकी सजा यूक्रेन को जरूर मिलेगी। हमारा सबसे पहला काम अपनी जमीन से दुश्मनों को खदेड़ने का होगा और हम जल्दी ही इसमें कामयाब होंगे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments