दिल्ली . दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री आतिशी मार्लेना ने दुकानों की सीलिंग को लेकर शुक्रवार को बीजेपी पर जमकर हमला बोला. मंत्री आतिशी मार्लेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि 2017 में जिस दिन से दिल्ली में दुकानों की सीलिंग शुरू हुई है, तब से ही आम आदमी पार्टी व्यापारियों के संघर्ष में साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने इस गैरकानूनी सीलिंग और व्यापारियों को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
कैबिनेट मंत्री आतिशी मार्लेना ने कहा कि दिसंबर 2023 में ज्यूडिशियल कमेटी के आदेश आने के बाद भी डिसीलिंग नही शुरू की गई है, क्योंकि एमसीडी कमिश्नर आप सरकार की बात मानने को तैयार नहीं हैं. भाजपा ने एमसीडी अमेंडमेंट एक्ट लाकर एमसीडी कमिश्नर की नियुक्ति को अपने हाथ में ले लिया है, क्योंकि भाजपा को एमसीडी इलेक्शन हार जाने का डर था.
एमसीडी से पैसे की उगाही करती थी बीजेपी
आतिशी ने कहा कि भाजपा 15 साल से एमसीडी से पैसे कमाती थी. बीजेपी एमसीडी से पैसे की उगाही करती थी और वह बंद न हो इसलिए एमसीडी अमेंडमेंट एक्ट लाया गया ताकि भाजपा इलेक्शन हारने के बाद भी पिछले दरवाजे से दिल्ली एमसीडी को चला सके और पैसा कमा सके.
.
Tags: Delhi news, Local18
FIRST PUBLISHED : January 19, 2024, 22:55 IST