शिखा श्रेया/रांची. कई बार ऐसा देखा जाता है कि कुछ महिलाओं को पीरियड्स के दौरान बहुत ही असहनीय दर्द का सामना करना पड़ता है. दर्द इतना ज्यादा होता है कि बर्दाश्त नहीं कर पाती और कई बार पेन किलर खाकर दर्द को कम कर लेती हैं, लेकिन पेन किलर खाना किसी समस्या का समाधान नहीं है. बल्कि, समय पर इसका उचित इलाज होना जरूरी है .झारखंड की जानी मानी गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. सबरीना ने इस बारे में लोकेल 18 से खास बातचीत की.
रांची के बरियाती रोड स्थित आलम हॉस्पिटल की गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. सबरीना ने लोकल 18 को बताया कि ऐसे कई सारे केस हमारे पास आते हैं, जिसमें देखा जाता है कि महिलाओं को पीरियड के दौरान असहनीय दर्द होता है. कई बार वह इसे कम करने के लिए पेरासिटामोल या फिर अन्य पेनकिलर खाती हैं, लेकिन यह इसका इलाज नहीं है. आमतौर पर इसके पीछे एक सामान्य कारण होता है.
क्यों होता है असहनीय दर्द
डॉ. सबरीना बताती हैं कि दरअसल, यूट्रस के अंदर एक परत होती है जिसे थींन लाइनिंग कहते हैं. थींन लाइनिंग में ही ब्लड जमा होता है, जो पीरियड्स के तौर पर निकलता है, लेकिन कभी-कभी किसी महिला के यूट्रस में यह थींन लाइनिंग यूट्रस के अंदर वाली परत में न होकर (जो सामान्य तौर पर वहां होना चाहिए) यह परत ओवरी में जाकर बन जाती है. ओवरी में जाकर धीरे-धीरे हर महीने उस थीन लाइन में ब्लड जमा होने लगता है. वहां से ब्लड निकलने का कोई रास्ता नहीं होता. यही ब्लड जमा होते होते एक मोटी परत बना लेती है, जिस वजह से उसे ओवरी से अंडे निकालने में भी मुश्किल होते हैं और इसी कारण महिलाओं को असहनीय दर्द का सामना करना पड़ता है. यह पूरी तरह प्राकृतिक है. कम से कम 100 में से 20 महिलाओं के साथ ऐसा होता है. यह जन्मजात से ही देखा जाता है.
भूलकर भी ना खाएं पेन किलर
डॉक्टर सबरीना बताती हैं कि कई बार महिलाएं एक दिन में तीन चार पेरासिटामोल तक खा लेती हैं, ताकि दर्द कम हो जाए पर यह दूसरी बीमारी को दावत देता है. भूलकर भी पेन किलर का सेवन न करें और सीधे डॉक्टर से संपर्क करें. कई बार लोग घरेलू उपचार भी करते हैं, लेकिन इसका कोई घरेलू उपचार नहीं है. ऐसा होने पर आपको सीधे डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. कई सारे केस में सर्जरी भी करते हैं, जिससे यह पूरी तरह ठीक भी हो जाता है.
.
Tags: Health, Jharkhand news, Latest hindi news, Lifestyle, Local18, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : February 1, 2024, 10:47 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.