Agency:Local18
Last Updated:
Ahmedabad Crime News: अहमदाबाद शहर में स्कूल के समय का प्यार फिर से याद आने पर, इंस्टाग्राम पर पुरानी प्रेमिका को रिक्वेस्ट भेजी थी. प्रेमिका को भेजी गई रिक्वेस्ट की खबर उसके नए प्रेमी को मिलते ही उसने पुराने प…और पढ़ें

हाइलाइट्स
- अहमदाबाद में लूट और हत्या के प्रयास का मामला सुलझा.
- इंस्टाग्राम रिक्वेस्ट पर प्रेमी ने किया हमला.
- तीन आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ.
अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद के रामोल इलाके में लूट और हत्या के प्रयास का मामला सुलझा. गोमतीपुर पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया. इंस्टाग्राम पर आरोपी की प्रेमिका को रिक्वेस्ट भेजने पर घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस कस्टडी में आए आरोपी मंथन परमार, उमेश वाघेला और प्रिंस परमार हैं. इन तीनों दोस्तों ने मिलकर जैनिश श्रीमाली को छल से मिलने बुलाकर पत्थरों से हमला कर हत्या का प्रयास किया. बता दें कि आरोपियों ने जैनिश को अधमरा कर उसके मोबाइल, वाहन और अन्य चीजें लूटकर फरार हो गए. गोमतीपुर पुलिस ने सूचना के आधार पर नागोरी की चाल के पास से बिना नंबर प्लेट की टीवीएस गाड़ी जब्त कर पूछताछ की तो लूट और हत्या के प्रयास का मामला सुलझा.
पूर्व प्रेमिका को इंस्टाग्राम पर रिक्वेस्ट भेजी
बता दें कि पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी मंथन परमार कक्षा 9 और 10 में पढ़ता था, तब जैनिश भी वहीं पढ़ता था. उस समय जैनिश की स्कूल में एक प्रेमिका थी, लेकिन ब्रेकअप के बाद युवती का आरोपी मंथन के साथ प्रेम संबंध बन गया था. कुछ समय पहले जैनिश ने अपनी पूर्व प्रेमिका को इंस्टाग्राम पर रिक्वेस्ट भेजी थी. जिसकी जानकारी मंथन को हुई थी. इससे मंथन को गुस्सा और दुश्मनी हो गई थी. इस बात को लेकर पहले भी दोनों के बीच कांकरिया एक्वा क्लब के पास मारपीट हो चुकी थी. इस घटना के साथ-साथ अन्य आरोपी उमेश और प्रिंस को पैसों की जरूरत भी थी. इसलिए मंथन ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर लूट और हत्या की साजिश रची थी.
अपने प्लान के अनुसार मंथन ने घूमने जाने का बहाना बनाकर जैनिश को 8 जनवरी को मिलने बुलाया था. इसके बाद तीनों आरोपियों ने मिलकर रामोल के जामफलवाड़ी स्थित कामदेव के मैदान में जैनिश पर हमला कर लूट की और फरार हो गए. गौरतलब है कि सिर्फ इंस्टाग्राम पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने जैसी मामूली बात पर इस तरह का घातक हमला बहुत गंभीर मामला है. इस घटना में पकड़े गए आरोपियों को गोमतीपुर पुलिस ने रामोल पुलिस को सौंपा है. रामोल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर इस घटना के पीछे यही कारण है या कोई और दुश्मनी है, इस मुद्दे पर पूछताछ शुरू की है.
January 28, 2025, 16:35 IST