Sunday, February 23, 2025
Google search engine
Homeजुर्मपुलिस की दस्तक पर खुला कमरे का दरवाजा, सामने थी लड़की... रोंगटे...

पुलिस की दस्तक पर खुला कमरे का दरवाजा, सामने थी लड़की… रोंगटे खड़े करने वाली हकीकत से उठा पर्दा


Crime Branch Oparation… बदरपुर के मोलरबंद इलाके में एक-एक कर दाखिल हो रही तमाम गाड़ियां दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच से जुड़ी हुई थी. मौके पर पहुंचने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम सबसे पहले हेड कांस्टेबल उपेंद्र से मुखातिब हुई, जो लंबे समय से इस टीम का इंतजार कर रहा था. हेड कांस्टेबल उपेंद्र ने क्राइम ब्रांच की टीम को एक घर की तरफ इशारा करते हुए कुछ बताया, इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम हेड कांस्टेबल उपेंद्र के साथ उस घर की तरफ बढ़ गई.

घर का चारों तरफ से मुआयना करने के बाद क्राइम ब्रांच ने घर के दरवाजे पर दस्तक थी. दरवाजा खुलते ही क्राइम ब्रांच की टीम बेहद सावधानी से घर में देखी हुई और एक-एक कर तमाम कमरों की तलाशी लेना शुरू किया. लगभग पूरे घर की तलाशी पूरी हो चुकी थी, अब बारी थी आखिरी कमरे की. पुलिस की दस्तक पर जैसे ही कमरे का दरवाजा खुला, पुलिसकर्मियों के चेहरे के भाव तेजी से बदलना शुरू हो गए.
इस कमरे का दरवाजा एक लड़की ने खोला था, जिसकी उम्र करीब 16 साल के आसपास रही होगी.

पुलिस ने अपने पास मौजूद फोटो से इस लड़की के चेहरे का मिलान किया और उसे लेकर वहां से निकल गई. यहां आपको बता दें कि जिस 16 वर्ष की किशोरी को क्राइम ब्रांच की टीम ने बदरपुर के मोलरबंद इलाके से बरामद किया था, उसके अपहरण की एफआईआर उसके परिजनों ने प्रहलादपुर थाने में दर्ज कराई थी. इसी एफआईआर पर काम करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम मोलरबंद इलाके स्थित इस घर में पहुंची थी.

इस किशोरी की तलाश के लिए क्राइम ब्रांच की इंस्पेक्टर इना कुमारी के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया था, जिसमें एएसआई राजेश कुमार, एएसआई बिजेंद्र कुमार, हेडकांस्टेबल उपेंद्र, हेडकांस्टेबल नरेश और कांस्टेबल मोहित भी शामिल थे. एक लंबी कवायत के बाद क्राइम ब्रांच ने ह्यूमन इंटेलिजेंस और टेक्निकल सभी लेंस की मदद से इस किशोरी को खोज निकाला था. बरामदगी के बाद किशोरी ने पुलिस को बताया कि उसके परिजन उसकी मर्जी के खिलाफ उसकी शादी कर रहे थे.

वह किसी भी सूरत में यह शादी नहीं करना चाहती थी, लिहाजा परिजनों को बताएं बिना वह घर से निकल गई. उसने अपने एक जानने वाले की मदद से इस कमरे का इंतजाम किया, जिसमें वह घर से आने के बाद से रह रही थी. क्राइम ब्रांच की टीम ने 16 वर्ष की इस किशोरी को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

Tags: Crime News, Delhi police, Kidnapping Case



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments