Sunday, March 9, 2025
Google search engine
Homeजुर्मपैसेंजर का आरोप- KFC के पास... CISF-DIAL खोज लाई ऐसा सुराग, पटल...

पैसेंजर का आरोप- KFC के पास… CISF-DIAL खोज लाई ऐसा सुराग, पटल गई पूरी बाजी


Last Updated:

Airport News: पैसेंजर के आरोप से नकेवल डायल बल्कि सीआईएसएफ के माथे पर भी बल पड़ गए. लगातार 45 घंटों तक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया. इसके बाद, जो सच सामने आया, वह सबको चौंकाने वाला था.

पैसेंजर का आरोप- KFC के पास... CISF-DIAL खोज लाई ऐसा सुराग, पटल गई पूरी बाजी

हाइलाइट्स

  • पैसेंजर ने लगाया था गंभीर आरोप.
  • CISF ने खंगाले तमाम CCTV फुटेज.
  • जांच में सामने आया चौंकाने वाला सच.

Airport News: पैंसेजर्स की आवाज भी प्रमुखता से सही जगह पहुंच सके, इसके लिए दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट सहित देश के सभी एयरपोर्ट्स पर कई माध्‍यम उपलब्‍ध कराए गए हैं. इन माध्‍यमों के जरिए पैसेंजर अपनी दिक्‍कतों को एयरपोर्ट ऑपरेटर से लेकर उड्डयन मंत्रालय तक अपनी बात पहुंचाते हैं. इस सिस्‍टम का भले ही बहुत से लोगों को फायदा मिल रहा हो, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो सिर्फ अपनी बला टालने और एजेंसियों को दोषी ठहराने के लिए इस माध्‍यम का प्रयोग कर रहे हैं.

जी हां, एक ऐसा ही मामला आईजीआई एयरपोर्ट से सामने आया है. यह मामला एक मार्च की रात्रि करीब सवा दस बजे का है. एयरपोर्ट ऑपरेटर दिल्‍ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) को एक सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म के जरिए एक मैसेज मिलता है कि रात्रि करीब आठ बजे एराइवल टर्मिनल पर पिलर नंबर 17 के करीब स्थिति केएफसी रेस्‍ट्रां से एक पैसेंजर का लैपटॉप बैग चोरी हो गया है. मैसेज मिलने के साथ डायल की सोशल मीडिया टीम ने पैसेंजर को ई-एफआईआर करने की सलाह दी और जांच शुरू कर दी.

45 घंटे में सीआईएसएफ खोज लाई सच
एयरपोर्ट के सीनियर ऑफिसर के अनुसार, इस तरह की वारदात किसी दूसरे पैसेंजर के साथ ना हो, इसके लिए चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी की पहचान जरूरी हो गया था. लिहाजा, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और डायल की एक डेडिकेटेड टीम बनाई गई और एराइवल एरिया के सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया गया. करीब 45 घंटे की कवायद के बाद जो सच सीआईएसएफ और डायल की टीम के सामने आया, वह देखकर वह सन्‍न रह गए. सच आरोपों से बिल्कुल अलग था.

जांच में सामने आई चौंकाने वाली बड़ी बात
सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि पैसेंजर का बैग एयरपोर्ट पर चोरी नहीं हुआ, बल्कि वह खुद गलती से उसे भूल कर चले गए थे. सीसीटीवी फुटेज से यह भी पता चला कि लावारिस हालत में बैग पाए जाने के बाद सीआईएसएफ को एक सिक्‍योरिटी ड्रिल पूरी करनी पड़ी. सबकुछ सुरक्षित पाए जाने के बाद बैग के असली मालिक यानी पैसेंजर का पता लगाया गया और उसे यह बैग वापस कर दिया गया. लेकिन, अपने मैसेज में पैसेंजर ने ऐसी किसी बात का जिक्र नहीं किया था.

डायल ने दिखाया पैसेंजर को आइना!
बाद में, डायल ने पैसेंजर को आइना दिखाते हुए सोशल मीडिया के माध्‍यम से ही बताया. डायल ने पैसेंजर को स्‍पष्‍ट कर किया कि जांच के बाद रिकॉर्ड से यह स्‍पष्‍ट हुआ है कि आपका बैग सॉवरेन एजेंसियों द्वारा आपको सौंप दिया गया है. सीआईएसएफ ने यह बैग टर्मिनल-2 फोरकोर्ट एरिया में डिपार्चर गेट नंबर चार के पास वापस किया है.

homenation

पैसेंजर का आरोप- KFC के पास… CISF-DIAL खोज लाई ऐसा सुराग, पटल गई पूरी बाजी



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments