नई दिल्ली. अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा हो गई. रामभक्तों का 500 साल का इंतजार पूरा हो गया. प्राण-प्रतिष्ठा पर देश के हर क्षेत्र में योगदान देने वाली बड़ी-बड़ी हस्तियां तक मौजूद रहीं. इसी दौरान इन हस्तियों को एक प्रसाद का डिब्बा वितरित किया गया. प्रसाद के इस डिब्बे में 7 आइटम बताई गई हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रसाद के डिब्बे में लड्डू और दीया समेत 7 चीजें भक्तों को देने के लिए रखी गई थीं. मंदिर ट्रस्ट ने इस तरह के 15,000 डिब्बे लखनऊ की नामी दुकान ‘छप्पन भोग’ से ऑर्डर किये थे. बताया यह भी गया है कि छप्पन भोग ने इस ऑर्डर के लिए पेमेंट लेने से भी इनकार कर दिया.
क्या-क्या था डिब्बे में
प्रसाद के डिब्बे में दो घी मेवा लड्डू, गुड़ रेवड़ी, रामदाना चिक्की, अक्षत, रोटी, तुलसी दल, एक राम दीया, और इलायची के बीच रखे गए थे. रिपोर्ट के मुताबिक, कार्यक्रम में पहुंचे मेहमानों को महाप्रसाद भी वितरित किया जाएगा, जिसमें देसी घी में बना सात्विक पकवान शामिल होगा.
ऐसे हुआ अनुष्ठान
राम मंदिर के गर्भगृह में 12:29 बजे बजे रामलला के नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की गई. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले सुनहरी रंग का कुर्ता, क्रीम रंग की धोती और उत्तरीय पहने प्रधानमंत्री मोदी नवनिर्मित राम मंदिर के मुख्य द्वार से अंदर तक पैदल चलकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे और गर्भगृह में प्रवेश किया. प्रधानमंत्री इस दौरान अपने हाथ में लाल रंग के कपड़े में लिपटा हुआ चांदी का छत्र भी लेकर आए. गर्भगृह में पीएम मोदी ने पंडितों के मंत्रोच्चारण के बीच अनुष्ठान शुरू किया. उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के लिए ‘संकल्प’ लिया. अनुष्ठान में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल हुए.
.
Tags: Ayodhya, Ayodhya Ram Temple, Ram Temple
FIRST PUBLISHED : January 22, 2024, 13:38 IST