Monday, January 12, 2026
Google search engine
Homeदेशप्राण-प्रतिष्ठा से पहले UP एटीएस ने 3 संदिग्धों को अयोध्या से पकड़ा,...

प्राण-प्रतिष्ठा से पहले UP एटीएस ने 3 संदिग्धों को अयोध्या से पकड़ा, पूछताछ जारी


अयोध्या. अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पहले यूपी एटीएस ने तीन संदिग्धों को पकड़ा है. तीनों संदिग्ध आतंकी अर्श डल्ला गैंग के सदस्य बताए जा रहे हैं. डीजी कानून-व्यवस्था ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान तीन संदिग्ध व्यक्तियों को अयोध्या जनपद से एटीएस ने हिरासत में लिया है. संदिग्धों से पूछताछ चल रही है. अभी तक इनका किसी आतंकी संगठन से सम्बन्ध होना प्रकाश में नहीं आया है. अयोध्या समेत पूरी यूपी में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं.

अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चाक चौबंद सुरक्षा की गई है. एसपीजी, सीआईएसएफ, स्पेशल कमांडो, सीआरपीएफ, एनएसजी और एटीएस अयोध्या में मोर्चा संभाले हुए हैं. अयोध्ज्या से जुड़ी सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं.

खुफिया एजेंसियों ने भी अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले आतंकी हमले की साजिश को लेकर अलर्ट किया है. अलर्ट के मद्देनजर अयोध्या से 100 किलोमीटर के दायरे में सुल्तानपुर-बाराबंकी और गोंडा तक सुरक्षा एजेंसियों की पैनी नजर है. पूरे उत्तर प्रदेश में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इतना ही नहीं, अयोध्या में एंटी ड्रोन सिस्टम के साथ-साथ एक हजार सीसीटीवी का नेटवर्क तैयार किया गया है. काशी-मथुरा में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है.

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में 22 जनवरी को होने जा रहे भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बस्ती पुलिस के अधिकारियों ने कमर कस ली है. बस्ती के आईजी आरके भारद्वाज भारी-भरकम लाव-लश्कर के साथ सड़क पर उतरे और पैदल ही फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च के दौरान जिले के सभी थानेदारों और पुलिसकर्मियों ने रोड पर एकसाथ फ्लैग मार्च किया. अयोध्या से सटा जिला होने के वजह से सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिस लगातार मॉनिटरिंग कर रही है.

Tags: Ayodhya News, UP news



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments